ओम प्रकाश होंगे नए अतिरिक्त संभागीय आयुक्त:राज्य सरकार ने एक बार फिर निकाली RAS अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट
बीकानेर
राज्य सरकार ने एक बार फिर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर की लंबी चौड़ी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बीकानेर के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त का तबादला कर दिया है। यहां पहले अजीत सिंह राजावत थे, जिन्हें हटाकर ओम प्रकाश बिश्नोई को पदस्थापित किया गया है। राजावत को अब सीएडी में अतिरिक्त आयुक्त के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। अब संभाग मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त और अतिरिक्त संभागीय आयुक्त दोनों बदल गए हैं। पहले नीरज के. पवन संभागीय आयुक्त और ए. गौरी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त थे।
119 RAS अधिकारियों के तबादले
कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
RAS मूल चंद को लगाया रजिस्ट्रार,राजस्थान विश्विविद्यालय जयपुर
RAS अजित सिंह राजावत को लगाया अति.आयुक्त,सीएडी,IGNP,बीकानेर
RAS बृजेश कुमार चांदोलिया-महाप्रबंधक गंगानगर शुगल मिल्स लिमिटेड जयपुर
RAS बंशीधर कुमावत-रजिस्ट्रार महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विवि उदयपुर
RAS परशुराम धानका-अति.संभागीय आयुक्त,भरतपुर
RAS डॉ. वृद्धिचंद गर्ग-सीईओ बांसवाड़ा
RAS महावीर खराड़ी -अति.संभागीय आयुक्त,उदयपुर
RAS कैलाश नारायण मीणा,संयुक्त शासन सचिव,कृषि एवं पंचायतीराज (कृषि) जयपुर
RAS सुनील भाटी-आयुक्त,मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग जयपुर
RAS छोगाराम देवासी- अति.आयुक्त (योजना एवं नीति),आबकारी विभाग,उदयपुर
RAS ओम प्रकाश बिश्नोई-अति.संभागीय आयुक्त,बीकानेर
RAS विनीता सिंह -प्रशासनिक अधिकारी,राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल,जयपुर
RAS भगवत सिंह – सचिव (प्रशासन),जयपुर विद्युत वितरिण निगम लिमिटेड,जयपुर
RAS गोविंद सिंह राणावत-कार्यकारी निदेशक,खान एवं खनिज निमग लिमिटेड,उदयपुर
RAS अनीता मीणा-कार्यकारी निदेशक (प्रशासन),राज.राज्य पथ परिवहन निगम,जयपुर
RAS चेतन चौहान-अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट,झालावाड़
119 RAS अधिकारियों के तबादले
कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
RAS विनीता सिंह -प्रशासनिक अधिकारी,राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल,जयपुर
RAS भगवत सिंह – सचिव (प्रशासन),जयपुर विद्युत वितरिण निगम लिमिटेड,जयपुर
RAS गोविंद सिंह राणावत-कार्यकारी निदेशक,खान एवं खनिज निमग लिमिटेड,उदयपुर
RAS अनीता मीणा-कार्यकारी निदेशक (प्रशासन),राज.राज्य पथ परिवहन निगम,जयपुर
RAS चेतन चौहान-अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट,झालावाड़
119 RAS अधिकारियों के तबादले
कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
अखिलेश कुमार पीपल-राजस्व अपील अधिकारी, भरतपुर
सोहन राम चौधरी-सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद एवं पदेन शासन उप सचिव,खेल एवं युवा मामलात विभाग जयपुर
सुधांशु सिंह-रजिस्ट्रार-महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्यौगिकी,विवि.उदयपुर
निशु कुमार अग्निहोत्री-अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट,करौली
रामस्वरूप चौहान-उपयुक्त उपनिवेशन विभाग,जैसलमेर
महेंद्र कुमार मीणा-भू प्रबंध अधिकारी,जयपुर
अशोक सांगवा-भू प्रबंध अधिकारी,बीकानेर
ओम प्रकाश बिश्नोई-प्रथम,अतिरिक्त संभागीय आयुक्त,जोधपुर
संतोष करोल-उपायुक्त,जयपुर विकास प्राधिकरण,जयपुर
ज्योति ककवानी-SMSA एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद,जयपुर
हरफूल पंकज,उपसचिव राजस्थान स्टेट कमिशन फॉर प्रोटक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स, जयपुर
ट्रांसफर लिस्ट में बीकानेर के ये अधिकारी बदल गए
- इसके बाद अजीत सिंह राजावत को यहां लगाया गया लेकिन कुछ ही दिन में उनका फिर से ट्रांसफर हो गया है। बिश्नोई इससे पहले जोधपुर के एचसीएम रीपा में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) के रूप में काम कर रहे थे।
- उपनिवेशन विभाग बीकानेर में अतिरिक्त आयुक्त (सतर्कता) के पद पर काम कर रहे राम स्वरूप चौहान का तबादला इसी पद पर जैसलमेर कर दिया गया।
- पिछले कई दिनों से पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे अशोक सांगवा को बीकानेर में ही भू प्रबंध अधिकारी लगाया गया है। सांगवा इससे पहले तकनीकी विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार थे, जहां से हटाकर एपीओ रखा गया।
- अनूपगढ़ में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनूपगढ़ का ट्रांसफर बीकानेर में महिला एवं बाल विकास विभाग में उप निदेशक के रूप में किया गया है।
- बीकानेर में जिला रसद अधिकारी अवि गर्ग को भी यहां से हटाकर स्थानीय निकास विभाग में उप निदेशक (क्षेत्रीय) पद पर लगाया गया है।
- बज्जू के उपखंड अधिकारी रमेश देव को उपखंड अधिकारी (नोखा) लगाया गया है। चूरू के राजगढ़ से उपखंड अधिकारी रणजीत कुमार को बज्जू उपखंड अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
- बीकानेर में सहायक कलक्टर सुमन शर्मा को लाडनू (डीडवाना-कुचामन) में उपखंड अधिकारी बनाया गया है।
- नोखा के उपखंड अधिकारी कल्पित शिवरान को उदयपुरवाटी (नीम का थाना) में इसी पद पर लगाया गया है।
- भीण्डर उदयपुर में उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार II को श्रीकोलायत में उपखंड अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
Add Comment