NATIONAL NEWS

कनाडा में भारतीय परिवार की मौत:झुलसे मिले 3 शव, पुलिस को शक- घर में आग लगाई गई; 15 साल से रह रही थी फैमली

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कनाडा में भारतीय परिवार की मौत:झुलसे मिले 3 शव, पुलिस को शक- घर में आग लगाई गई; 15 साल से रह रही थी फैमली

कनाडा के ब्रैंपटन शहर में स्थित भारतीय परिवार के घर पर लगी आग का यह वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि परिवार कश्मीरी पंडित था। - Dainik Bhaskar

कनाडा के ब्रैंपटन शहर में स्थित भारतीय परिवार के घर पर लगी आग का यह वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि परिवार कश्मीरी पंडित था।

कनाडा के ओंटारियो प्रांत में भारतीय परिवार के घर में आग लगने से 3 सदस्यों की मौत हो गई। आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस को शक है कि घर में आग लगाई। उनका कहना है कि आग लगना एक्सीडेंटल नहीं हो सकता।

पुलिस ने शनिवार को कहा- ब्रैंपटन शहर में स्थित एक घर में 7 मार्च को आग लगी थी। यहां आग बुझाए जाने के बाद मानव अवशेष मिले थे। हालांकि, यह साफ नहीं हुआ था कि कितने लोग जलकर मरे हैं। 15 मार्च को मानव अवशेषों की पहचान भारतीय परिवार के तीन सदस्यों के रूप में हुई।

पुलिस अफसर टैरिन यंग ने कहा- आग में झुलसकर राजीव वारिकू, पत्नी शिल्पा कोठा और 16 साल की बेटी महेक वारिकू की मौत हो गई। आग लगने से पहले तीनों घर में ही मौजूद थे।

तस्वीर राजीव वारिकू, उनकी पत्नी शिल्पा कोठा और 16 साल की बेटी महेक वारिकू की है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि परिवार कश्मीरी पंडित था।

तस्वीर राजीव वारिकू, उनकी पत्नी शिल्पा कोठा और 16 साल की बेटी महेक वारिकू की है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि परिवार कश्मीरी पंडित था।

तस्वीर वारिकू परिवार के घर की है। यहां 7 मार्च को आग लगी थी।

तस्वीर वारिकू परिवार के घर की है। यहां 7 मार्च को आग लगी थी।

आग बुझाए जाने के बाद घर की यह तस्वीर सामने आई। घर पूरी तरह से तबाह हो गया।

आग बुझाए जाने के बाद घर की यह तस्वीर सामने आई। घर पूरी तरह से तबाह हो गया।

मर्डर के एंगल से जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने कहा- आग काफी भयानक थी। घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। जांच-पड़ताल करने के लिए हमें कुछ नहीं मिला। हमें लगता है कि यह हादसा नहीं था, बल्कि आग लगाई गई थी। फिलहाल हमें कोई सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन हम मर्डर के एंगल से भी जांच कर रहे हैं।

लोग वारिकू परिवार को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर के बाहर फूल रख रहे हैं।

लोग वारिकू परिवार को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर के बाहर फूल रख रहे हैं।

15 साल से कनाडा में रह रहा था परिवार
परिवार के पड़ोसी केनेथ यूसुफ ने बताया कि वारिकू फैमली 15 साल से इस घर में रह रही थी। पति-पत्नी के बीच कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ। वो खुशहाल परिवार नजर आता था। पिछले हफ्ते आग लगने से पहले घर से काफी तेज आवाज सुनाई दी थी। आवाज सुनकर जब हम बाहर निकले तो आग लगी दिखी। कुछ ही घंटों में घर खाक हो चुका था।

विदेश में भारतीय परिवार की मौत के अन्य मामले…

1. 16 करोड़ के बंगले में मिले 4 शव
अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले भारतीय मूल के एक परिवार के 4 सदस्यों की उनके घर में लाशें मिलीं। इस घर कीमत 16 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

तस्वीर भारतीय परिवार के चारों सदस्यों की है। इनके शव मिले हैं। ये केरल के रहने वाले थे।

तस्वीर भारतीय परिवार के चारों सदस्यों की है। इनके शव मिले हैं। ये केरल के रहने वाले थे।

पुलिस ने बताया- 42 साल के आनंद सुजीत हेनरी, उनकी 40 साल की पत्नी एलिस प्रियंका और उनके जुड़वां बच्चों- नोआ और नीथन की 12 फरवरी को उनके घर में लाशें मिलीं। आनंद और एलिस के शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं। बच्चों की मौत की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है।

पुलिस फिलहाल इस मामले को मर्डर-सुसाइड केस के तौर पर देख रही है। पुलिस का मानना है कि कपल ने पहले बच्चों को मारा फिर खुदकुशी कर ली।

2. परिवार पर 83 करोड़ तक का कर्ज था
30 दिसंबर 2023 को अमेरिका के मैसाचुसेट्स में रहने वाले भारतीय मूल के एक परिवार के 3 सदस्यों- राकेश कमल उनकी पत्नी टीना और 18 साल की बेटी एरियाना की उनके घर में लाश मिली। कमल परिवार पर करीब 83 करोड़ रुपए का कर्ज था। उनके बंगले की कीमत 41 करोड़ रुपए बताई गई।

तस्वीर कमल परिवार के तीनों सदस्यों की है। इनके शव उनके घर से बरामद हुए।

तस्वीर कमल परिवार के तीनों सदस्यों की है। इनके शव उनके घर से बरामद हुए।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इसे आपसी हिंसा का मामला बताया। घर में तोड़फोड़ जैसे कोई संकेत नहीं मिले हैं। तीनों की मौत कब और किस वजह से हुई है, इसकी जांच की जा रही है।

कमल परिवार के एक रिश्तेदार उनके घर गए थे। इस दौरान उन्हें एक शव नजर आया। रिश्तेदार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें घर में ही बाकी 2 शव भी मिले।

3. मैरीलैंड में डबल मर्डर और सुसाइड का मामला
20 अगस्त 2023 को अमेरिका के मैरीलैंड स्टेट में एक भारतीय परिवार के तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और एक 6 साल का बेटा शामिल था। अमेरिकी पुलिस के मुताबिक मामला डबल मर्डर और सुसाइड का था।

तस्वीर मृतक योगेश, उसकी पत्नी और 6 साल के बेटे की है। पुलिस को मैरीलैंड में एक घर से इनके शव बरामद हुए।

तस्वीर मृतक योगेश, उसकी पत्नी और 6 साल के बेटे की है। पुलिस को मैरीलैंड में एक घर से इनके शव बरामद हुए।

तीनों लोग मूल रूप से भारत के कर्नाटक राज्य के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक तीनों लोग शुक्रवार को बाल्टीमोर काउंटी में अपने घर में मृत पाए गए। मृतकों की पहचान 37 साल के योगेश एच नागाराजप्पा, प्रतिभा वाई अमरनाथ (37) और यश होनाल (6) के रूप में हुई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!