NATIONAL NEWS

कनिष्ठ सहायक के 1127 पद टूटे:जिस दिन कर्मचारी का ट्रांसफर या रिटायरमेंट होगा, उसी दिन पद भी होगा समाप्त

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जरूरत से ज्यादा पदों को समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया हैं। ऐसे पद पर वर्तमान में कार्यरत कर्मचारी को नहीं हटाया जाएगा लेकिन जैसे ही उस कर्मचारी का ट्रांसफर होगा या फिर रिटायर होगा। उस दिन पद स्वत: ही समाप्त हो जाएगा। ऐसे में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदों में कटौती होना तय है।
कुछ सीनियर सैकंडरी स्कूल में स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर पदों में बढ़ोतरी भी की गई है। राज्यभर में कटौती ज्यादा है और पदों में बढ़ोतरी कम है। अकेले कनिष्ठ सहायक के 1127 पद समाप्त हो रहे हैं, वहीं शेष मंत्रालयिक पदों के 1118 पद स्वीकृत हुए हैं।

शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग के फरवरी में जारी एक आदेश की पालना करते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पद कटौती का आदेश दिया हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी स्कूल या ऑफिस में मंत्रालयिक संवर्ग के नए पदों की तुलना में अधिक कर्मचारी कार्यरत है तो अतिरिक्त पदों को अस्थाई रूप से सृजित माना जाएगा। जैसे-जैसे पदोन्नति, सेवानिवृति या ट्रांसफर से पद रिक्त होंगे, ये अस्थाई रूप से स्वतः ही समाप्त माने जाएंगे।
कहीं वरिष्ठ सहायक का पद सृजित हुआ है, कनिष्ठ सहायक का पद कम हुआ है और वहां एक कनिष्ठ सहायक कार्यरत है तो ऐसे कनिष्ठ सहायक को अन्यत्र स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। वहां कनिष्ठ सहायक का पद अस्थाई स्वीकृत माना जाएगा। उस कनिष्ठ सहायक की पदोन्नति/ स्थानांतरण या सेवानिवृत्ति होने पर उसके लिए स्वीकृत अस्थाई पद स्वतः समाप्त होगा।

कनिष्ठ सहायक पद कम हुए

शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों और ऑफिस में स्वीकृत 1127 पदों को समाप्त कर दिया है। इन पदों पर वर्तमान में कार्यरत कर्मचारी को न तो हटाया जा रहा है और न फिलहाल ट्रांसफर हो रहा है। भविष्य में जब भी इनके ट्रांसफर या फिर रिटायर होने पर पद स्वत: ही समाप्त होगा।

इन पदों में वृद्धि
उधर, शिक्षा विभाग ने मंत्रालयिक पदों में बढ़ोतरी भी की है। इनमें वरिष्ठ सहायक के 276, सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 195, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के 319, प्रशासनिक अधिकारी के 290 और संस्थापन अधिकारी के 38 पद स्वीकृत किए गए हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!