GENERAL NEWS

कमांडो जिम में अंतर-जिम डिप्स प्रतियोगिता सम्पन्न, जयकिशन सोनी प्रथम, गिरिराज व्यास बने मिस्टर मस्कुलर मैन…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कमांडो जिम में अंतर-जिम डिप्स प्रतियोगिता सम्पन्न, जयकिशन सोनी प्रथम, गिरिराज व्यास बने मिस्टर मस्कुलर मैन

बीकानेर।कमांडो जिम बीकानेर में आयोजित अंतर-जिम डिप्स (पुश-अप) प्रतियोगिता में युवाओं ने दमखम दिखाया और अपनी फिटनेस का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न जिमों से जुड़े युवाओं ने भाग लिया।

आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी, पार्षद नरेश जोशी, धर्मेंद्र जी,नंदकिशोर जी,लाल भादानी ,राधेश्याम छंगाणी, राकेश छंगाणी, प्रेम रतन जोशी,और कैलाश ओझा मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में जयकिशन सोनी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। रजत अग्रवाल ने द्वितीय स्थान जबकि मयंक भादाणी ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया।

वहीं प्रतियोगिता में विशेष टाइटल “मिस्टर कमांडो मस्कुलर मैन”का खिताब गिरिराज व्यास ने अपने नाम किया।

एक विशेष आकर्षण रहा 7 वर्षीय युवान भादाणी का प्रदर्शन, जिसने सबसे कम उम्र के प्रतिभागी होते हुए भी 20 डिप्स पूरे कर सभी को चकित कर दिया।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में एडवोकेट जुगल किशोर व्यास,ज्योतिषाचार्य राकेश पुरोहित, कोच जीनू पुष्करणा , तथा ज्योतिषाचार्य गोविंद उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अरविंद कुमार बोडा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कमांडो जिम के संचालक अशोक जी एवं विक्की भादाणी ने किया, जिन्होंने समस्त अतिथियों, प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार प्रकट किया।

इस आयोजन में मानव पुरोहित, लकी शर्मा,योगेश व्यास,संध्या भादाणी,संध्या बिस्सा,आस्था भादाणी,युक्ता भादाणी सहित कई गणमान्य व्यक्ति व खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!