कमिश्नर की कार ने बालक को कुचला:मदार गेट पर हुआ हादसा, शव मॉर्च्यूरी में रखवाया, पुलिस जांच में जुटी
कार, जिससे एक्सीडेन्ट हुआ।
अजमेर में निगम कमिश्नर की कार की टक्कर से 13 साल के बालक की मौत हो गई।
के मदार गेट पर नगर निगम कमिश्नर की कार की टक्कर से एक बालक की माैत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंची और शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया है। मृतक बालक का नाम लखनऊ निवासी अजमल (13) पुत्र शमसुद्दीन है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जेएलएन अस्पताल में जांच करती पुलिस व मृतक मासूम की मां।
नगर निगम की साधारण सभा में लंच के बाद नगर निगम कमिश्नर देशल दान करीब तीन बजे कार में वापस आ रहे थे तो ड्राइवर ने गांधी भवन के बाहर उतारा और बाद में कार कार चालक मदार गेट से घूमाकर वापस ला रहा था, इसी दौरान मासूम चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शी काली ने बताया कि कार चालक अपंग बच्चे को टक्कर मारने के बाद भी गाड़ी लेकर चला गया। कार पर राजस्थान सरकार लिखा हुआ था। बच्चे को टेम्पों में अस्पताल लेकर गए। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर्स ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाली थाना प्रभारी वीेरेन्द्रसिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बॉडी मां को सौंप दी है। मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने नगर निगम कमिश्नर की कार के चालक े खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कार जब्त कर जांच की जा रही है।
अजमेर का मदार गेट, जहां हादसा हुआ।
Add Comment