NATIONAL NEWS

करमाबाई जाट महिला संस्था ने शिक्षक दिवस पर 41 महिला शिक्षको को किया सम्मानित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

करमाबाई जाट महिला संस्था ने शिक्षक दिवस पर सुगनीदेवी ठोलिया टावर पवनपुरी मे आयोजित भव्य समारोह में बीकानेर की 41 महिला शिक्षको को शाल,श्रीफल एव प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।। इस अवसर पर संस्था की जिलाध्यक्ष भंवरी ठोलिया ने शिक्षिकाओं का स्वागत कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध मातृशक्ति रुक्मणी ठोलिया ने की। संस्था की संस्थापक व मुख्य अतिथि अलका चौधरी ने संस्था के तीन वर्षीय कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।

करमा बाई जाट महिला संस्था रजिस्टर्ड सामाजिक संस्था है। संस्था राजस्थान राज्य के सत्रह जिला में समाज की शिक्षित प्रोफेसर्स, प्रशासनिक अधिकारी, सफल व्यवसायी, डॉक्टर्स, इन्जीनियर एवं राजनीतिज्ञ,वकील ,डाइटीशियन योग एक्सपर्ट्स, मशहूर खिलाङी, चित्रकार, शिक्षण समूहों की संस्थापक विदुषी महिलाओं का एक वृहद् समूह है जो की समाज की बालिका एवं महिलाओं के उत्थान, रोज़गार, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, बालिकाओं को गुड टंच-बेड टंच सेमीनार,रक्तदान शिविर आयोजित करती है। संस्था ने 11गरीब बालिकाओ को गोद लेकर उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी ले रखी है। निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगातार प्रदेश मे आयोजित, कैरियर काउंसलिंग, आत्मरक्षा शिविर व प्रदेश में पांच जाट कन्या छात्रावास की जिम्मेदारी संस्था की पदाधिकारीगण सम्हाल रही है। मां करमा का पैनोरमा संस्था के प्रयासों से राजस्थान सरकार ने इसी बजट मे स्वीकृत किया है। अंधविश्वास ,मृत्युभोज व कुरीतियों का विरोध व लैगिक समानता की जानकारी से अवगत कराने हेतु सम्पूर्ण राज्य मे समाज की शिक्षित, करने के पुनीत कार्य को ज़मीनी स्तर पर कुशलता के साथ अंजाम देते हुए अपने सामाजिक सरोकारों को मूर्त रूप प्रदान का सफल प्रयास कर रही है। अनेको प्रोफेसर्स जो संस्था से जुङी है वो आनलाइन फ्री एजुकेशन भी संस्था के माध्यम से देती है। स्पोर्ट्स मे संस्था ग्रामीण बालिकाओ को मदद व प्रोत्साहन देती है।

मात्र तीन साल की अल्प अवधि मे संस्था ने राज्य के सत्रह जिलो के साथ-साथ हरियाणा,पंजाब एवं गुजरात में भी अपनी शाखाएँ स्थापित कर सबसे वृहद् समाजिक महिला संगठन बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।

करमा बाई जाट महिला संस्था बीकानेर की अध्यक्ष श्रीमती भंवरी ठोलिया ने शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के बारे में अवगत कराते हुए बताया की संस्था की कर्मठ पदाधिकारी मोनिका चौधरी, किरण रियार, रजनी चौधरी, रामा सीलु, दीपिका ठोलिया, सोहनी सारण, माया चौधरी व तारा चौधरी के अथक प्रयासों से शानदार आयोजन सम्भव हो पाया।

कार्यक्रम मे श्री वीर तेजा जाट सेवा समिति के सचिव भरत कुमार ठोलिया, शंकरलाल जाखङ, मनफूल जी भादू जी रतिराम जी खालिया मोहन जी कस्वा शिव कुमार सींवर ने संस्था के राजस्थान के सत्रह जिलों व चार प्रदेशों में चल रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के पश्चात भोजन प्रसाद का आयोजन किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!