श्रीमती सी एम मूंधड़ा फाऊंडेशन के मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा वर्तमान युग के श्रवण कुमार है । यह शब्द संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने मूंधड़ा फाऊंडेशन द्वारा जरूरतमंद घुटना रोगियों का निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण प्रकल्प के अवसर पर कहे । सिंघवी ने बताया कि पौराणिक कथाओं में अपने बुजुर्गों की सेवा और सुश्रुषा के लिए श्रवण कुमार के बारे में सुनने को मिलता था और आज वर्तमान में जरूरतमंद लोगों को अपना परिवार मानते हुए उनके कष्टों को अपना कष्ट मानना मूंधड़ा परिवार का प्रशंसनीय कदम है । ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि मूंधड़ा ट्रस्ट द्वारा 10 घुटना रोगियों के निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण प्रकल्प के तहत अहमदाबाद के के डी अस्पताल भिजवाया गया है । पूर्व में भी इस प्रकल्प के तहत 29 घुटना रोगियों का बीकानेर व अहमदाबाद में निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण किया गया था । इस अवसर पर नरेश मित्तल, अनंतवीर जैन, संतोष आसोपा, नारायण तिवाड़ी, धीरज पारीक, सुनीता पारीक आदि उपस्थित हुए ।
Add Comment