बीकानेर। जिला प्रशासन द्वारा राजकीय विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से 27 मार्च रविवार प्रातः 7 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में सघन सफाई अभियान आयोजित किया गया। जिसमें संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के आह्वान पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य डॉ मोह. सलीम और पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही जी की अगुवाई में पीबीएम ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष डॉ नौरंग लाल महावर ने कलेक्ट्रेट में अपने विभाग के हिस्से में आएं पार्क को अपने अधीनस्थ कार्मिकों के साथ लगभग 2 घंटे श्रमदान कर साफ सुथरा बनाया। संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशन में एसपीएमसी के प्राचार्य डॉ मोह. सलीम और पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही ने सभी पार्कों का निरीक्षण किया तथा सफाई कार्य में जुटे अधिकारियों और कार्मिकों की हौसला अफजाई की। इस अभियान में पीबीएम ब्लड बैंक के वरिष्ठ लैब तकनीशियन जगदीश सारस्वत, ओमप्रकाश चौधरी, गोवर्धन गहलोत, राजेश राठी, विनम्र सक्सेना, भुवनेश्वर दत्त शर्मा, मांगीलाल सारस्वत और रुद्र सन्तोष सारस्वत आदि ने श्रमदान किया।
इस दौरान नगर निगम और नगर विकास न्यास के कार्मिक सभी संसाधनों के साथ मुस्तैद रहे। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर और आसपास साफ सफाई रखने का संकल्प अवश्य लेवें। पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही ने अस्पताल परिसर को भी साफ सुथरा बनाने के लिए आमजन से अपील की।
Add Comment