बीकानेर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम द्वारा 132 केवी बीकानेर पुगल लाइन के रख रखाव के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान शनिवार 04 जनवरी को प्रात: 09 से दोपहर 02 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
स्थान सोनगिरी कुआ, पारिक चौक, डागा चौक, पाबुबारी के अन्दर, जस्सुसर गेट अंदर-बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नाइयो का मौहल्ला, चुना भट्टा, कालू मोदी बाडा, प्रताप बस्ती कबस्तिान, चौखुटी पुलिया, सुभाष रोड, एम.आर. होटल, 10 न. स्कूल, चेतनानंद रोड, मुदंडा बगीचा, नत्थुसर टंकी, नत्थुसर गेट, जोशी टेंट हाउस, हर्षोलाई बड़ा गवाड़, काशनंदी, नथानियो की सराय, नथानियो
का चौक, मोहता चौक, मरूनायक मन्दिर, वैदो का चौक, सब्जी मंडी, उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, एन.एच. 89, धारनिया पेट्रोल पंप, चंडोक पेट्रोल पंप, हनुमान मंदिर और ग्रामीण बरसिंहसर बाईपास, जयपुर रोड बाईपास और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन), दादाबाड़ी मंदिर और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन), उदयरामसर कृषि आदि का क्षेत्र
बिजली कटौती
बीकेईएसएल द्वारा विद्युत पोल लगाये जाने एवं फीडर रख-रखाव के दौरान शनिवार 04 जनवरी को प्रात: 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
रामदेव कॉलोनी, वंसत विहार आदि का क्षेत्र
प्रात: 06:00 से 09:30 बजे तक
बागवानो का मौहल्ला, गरासियो का मौहल्ला, रोशनीघर चौराहा, नाथु की ताल, शेखो का मौहल्ला, हरीजन बस्ती, बड़ी गुवाड़ आदि का क्षेत्र
राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लि. द्वारा 220 केवी बीकानेर-बंरसिंगसर लाइन के रख रखाव के लिए निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रात: 10:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक
- आजाद नगर, स्वर्ण जयंती, गोविंद विहार आदि का क्षेत्र।
बिजली कटौती
बी.के.ई.एस.एल. द्वारा विद्युत पोल लगाये जाने एवं फीडर रख-रखाव के दौरान निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
- उदासर गांव, पेमासर गांव और ग्रामीण क्षेत्र, विराट नगर, आर्मी गेट आदि का क्षेत्र।
Add Comment