33 केवी/11 केवी विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए 30 जनवरी को प्रातः 09:00 से 11:00 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
मोहता सराय, हाफिज कॉलोनी, राव बीकाजी की टेकरी, गुलजार बस्ती, केशव राव कुआ, ईश्वर आई टी आई, मोदियो का शमशान, छबीली घाटी, लक्ष्मीनाथ मन्दिर, लक्ष्मीनाथ पुलिया, लक्ष्मीनाथ फेड, लंका, सुनारो का मोहल्ला, भंडासर जैन मन्दिर, गहलोत हॉस्पिटल, शकर पान के पास, पी एन भवन, खेतेश्वर बस्ती, गोपेश्वर बस्ती, कडानी कॉलोनी, मोहन पापड़, सोनालिया भैरू मदिंर का क्षेत्र ।
प्रातः 10:30 से दोपहर 01:30 बजे तक
उदासर कृषि क्षेत्र, उदासर गांव, पेमासर गांव और ग्रामीण क्षेत्र, विराट नगर, आर्मी गेट, वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरुधर नगर, वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी, आर.के. पुरम बी ब्लॉक, खाटू श्याम नगर, वाटिका एन्कलेव, वैष्णो धाम, मंडा और मृदुल इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, मोदी एक्वा, जयपुर रोड, मरुधर, आर.के. पुरम, का क्षेत्र।
Add Comment