NATIONAL NEWS

कल इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान गुरुवार 20 मार्च को प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

चुनाव गौदाम से संबंधित राजविलास होटल के आस-पास का क्षेत्र।

प्रातः 07:30 बजे से 08:30 बजे तक

पीबीएम अस्पताल, एस.पी. मेडिकल कॉलेज, आंखो का अस्पताल, बच्चों का अस्पताल, माहेश्वरी धर्मशाला, वाटर टेंक, हार्ट रिसर्च सेन्टर, अंबेडकर सर्किल, एक्स-रे गली, मारवाड़ अस्पताल का क्षेत्र, डीआरएम आफिस, मार्डन मार्केट, रेल्वे क्वार्टर, हनी आईस क्रीम, ट्रेफिक थाना, स्टोर (हौस्पिटल जीएसएस के सामने), डायलसिस सेन्टर, सुपर स्पेशयलिटी सेन्टर, वीरा सेवा सदन, आंखो का अस्पताल, डुप्लेक्स कॉलोनी, पटेल नगर, पंचसती सर्किल, आदर्श कॉलोनी, सादुलगंज, भैरूजी मन्दिर, भैरूजी गली, कोयला गली, अलख सागर कुआ, माल गोदाम रोड, बोथरा कॉपलेक्स, मार्डन मार्केट, केईम रोड, बी सेठिया गली, गणपति प्लाजा, खंजाची मार्केट, केईम रोड, हनुमान मन्दिर, हेड पोस्ट ऑफिस, ओल्ड बस स्टेण्ड, चौतिना कुआं, चौतिना मौहल्ला, कुंज गेट, संतोषी माता मन्दिर, पब्लिक पार्क, रतन बिहारी पार्क, कोट गेट. जुनागढ़ फोर्ट, रथखाना कॉलोनी, राजविलास होटल, मंजू कॉलोनी, डी.आर.डी.ए.. कलैक्ट्रेट, कचहरी, धोबी धोरा, एस.बी.आई. बैंक, पब्लिक पार्क एरिया, तुलसी सर्किल, एक्सईएन ऑफिस, राजविलास कॉलोनी, कोठी नंबर 8, सर्किट हाउस, तीर्थम, नगर निगम, मेहरो का बास, कोरियो का मोहल्ला, अग्रवाल स्कूल, भारत पेट्रोल पंप, गणेश होटल, टीटी कॉलेज, कृष्णा ट्यूब वेल, महारानी स्कूल, आकाशवाणी, वाटर वर्कर्ट्स, एफ.एम., टीटी कॉलेज, राष्ट्रदूत प्रेस, सरकारी प्रेस रोड, पुराना फोर्ट स्कूल, गंगा गार्डन, बाबा रामदेव मंदिर, हनुमान हत्था, करणी माता मंदिर, अग्रवाल फर्नीचर, पुरानी गिन्नी, फ्लेम गैस, केला माता मंदिर, राधेश्याम चक्की, डूंगर की टाल, हरिजन बस्ती, यादव कॉम्प्लेक्स, दूध डेयरी, लक्ष्मी इलेक्ट्रिक, राजपूत छात्रावास, नवल सागर कुआ, वीर दुर्गा दास सर्कल, बीएसएनएल कार्यालय, सदर थाना, मजीसा बास, दयानंद पब्लिक स्कूल, पुरानी कचहरी, मेहाई स्कूल, सादुल क्लब का क्षेत्र।

प्रातः 08:30 बजे से 09:30 बजे तक

चुंगी चौकी, करमीसर चौराहा, जवाहर नगर, भूतनाथ मंदिर के पीछे, नाथूसर बास मालियों का मौहल्ला, भैरू जी मंदिर के पास, जाट धर्मशाला के सामने, जैसलमेर रोड का क्षेत्र।

प्रातः 10:30 बजे से 11:30 बजे तक

चेतनानंद रोड, मुदंडा बगीचा, नत्थुसर टंकी, नत्थुसर गेट, जोशी टेंट हाउस, हर्षोलाई बड़ा गवाड़, काशनंदी, नथानियो की सराय, नथानियो का चौक, मोहता चौक, मरूनायक मन्दिर, वैदो का चौक, सब्जी मंडी, राजीव नगर, करमीसर रोड, बच्छासर रोड, करमीसर गांव, फूलनाथ स्कूल का क्षेत्र।

सायं 04:00 बजे से 05:30 बजे तक

खारा रीको इण्ड. एरिया का क्षेत्र।
सायं 04:00 बजे से 06:00 बजे तक

शर्मा कॉलोनी, गोल्डन चौकी, दमानी क्वार्टर, सुनारों की बगीची, मीना नर्सिंग होम, पित्ती ऑटो, बंगाली मंदिर, बागी नारा मंदिर और पित्ती ऑटो न्यू डीटीआर के पास का क्षेत्र।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!