बीकानेर।11 के वी के रख-रखाव के लिए 17 नवम्बर को प्रातः 08:00 से 11:00 बजे तक विभिन्न स्थानो पर विद्युत आपुर्ति बंद रहेगी
इनमे उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, एन.एच. 89, धारनिया पेट्रोल पंप, चंडोक पेट्रोल पंप, हनुमान मंदिर और ग्रामीण बरसिंहसर बाईपास, जयपुर रोड बाईपास और ग्रामीण (एग्रे कनेक्शन), दादाबाड़ी मंदिर और ग्रामीण (एग्रे कनेक्शन), उदयरामसर कृषि का क्षेत्र शामिल है।
जबकि प्रातः 8:00 से 10:00 बजे तक वैशाली पुरम, 220 केवी जीएसएस (बैक साइड एरिया), द्वारकापुरी, तिलक नगर का कुछ हिस्सा, पी.एच.ई.डी. नंबर 1, विष्णु नगर, पूर्णाराम भट्टा, बीएसएफ का क्षेत्र में बिजली बाधित रहेगी।
Add Comment