पूर्व मंत्री भाटी का सघन जन सम्पर्क अभियान जारी
बीकानेर। कोलायत विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी का कोलायत विधान सभा क्षेत्र में जन सम्पर्क अभियान जोरों पर है। भाजपा प्रत्याशी भाटी इस जन सम्पर्क के अभियान में अपने प्रत्येक मतदाता से मिलने का प्रयास कर रहे हैं। अंशुमानसिंह ने शनिवार को नाल एयरपोर्ट पर देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी कर उनका स्वागत किया। भाटी के लिए पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी भी गांव-गांव में मौजीज लोगों से सम्पर्क कर समर्थन जुटा रहे हैं। कार्यकर्ताओं के दल गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर भाजपा के लिए वोट मांग रहे है।
समुदरसिंह राठौड़ ने बताया शनिवार को पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी व भाजपा प्रत्याशी अंशुमानसिंह भाटी ने नाल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। अंशुमानसिंह ने गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनन्दन किया व आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कोलायत चुनाव के हाल जाने व फीडबैक लिया। अंशुमानसिंह ने रविवार को मोडिया, नांखड़ा, हिराई की ढाणी, पेथड़ों कीढाणी, शिम्भू का भूर्ज, सोलंकियों की ढाणी, जैतुंगों कीढाणी, देवड़ों की ढाणी, किशनसिंह की ढाणी, ब्राहम्णों व कुम्हारों की ढाणी, पंचपीठ की ढाणी, गिराजसर, गड़ियाला, मोटासर, गोविन्दसर, मण्डाल चारनान, मण्डाल भटियान में सघन जन सम्पर्क किया। पंथड़ों की ढाणी में भाटी का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर देवीसिंह, खेत्तसिंह राठौड़, भीवसिंह भाटी, खीवसिंह भाटी, मोहनसिंह, चन्द्रसिंह, किशनसिंह भाटी सहित सैकड़ों लोगों ने भाटी को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की जनता इनके साथ है व उन्हें रिकॉर्ड मतों से आगे रखेगी। इस अवसर पर कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। यहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अंशुमानसिंह ने कहा कि माननीय देवी सिंह भाटी लम्बा संघर्ष कर कोलायत के किसानों को खातेदारी अधिकार दिलायें लेकिन पिछले दस सालों में कोलायत में भूमाफियाओं ने यहां की जनता को कहीं का नहीं छोड़ा। अंशुमान ने कहा कि एक तरफ बसाने वाले लोग है व दूसरी तरफ उजाड़ने वाले हैं। उन्होने आगामी 25 नवम्बर को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। भाटी का जनसम्पर्क के दौरान गड़ियाला, गिराजसर व मण्डाल चारनान में सैकड़ों ग्रामीणों ने जबर्दस्त स्वागत किया। इस अवसर पर अंशुमान ने कहा पिछले पांच सालों के कांग्रेस राज में कोलायत के किसान नहरों में पानी की कमी से बर्बाद हुए है। क्षेत्र के लोग अपनी बर्बादी का बदला ले व आगामी 25 नवम्बर को अधिकाधिक भाजपा के पक्ष में मतदान करें।
अंशुमान सिंह के पक्ष में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने रविवार को आरडी 820, जगमाल की ढाणी, बांगड़सर ( माधो खां की ढाणी), बिजेरी, गुलामवाला, केरला, मोडिया, तंवरवाला, 22 एसएमडी, 20 एसएमडी, ममुवाला, 11 एसएमडी, जग्गासर में सघन जन सम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने का आहवान किया । बिजेरी, गुलामवाला, तंवरवाला, ममुवाला व जग्गासर में जमा हुए ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि कांग्रेस राज में मंत्रियों को लूट की छुट मिली हुयी है। मंत्री व उनके सहयोगियों ने भुमाफिया, जिप्सम माफिया व सोलर माफिया के हित साधने में ही लगे रहे इस कारण कोलायत में अफसरशाही हावी हो गयी नतीजें में आम आदमी को अपने छोटे-मोटे काम के लिए भी मोटी रिश्वत देनी पड़ती थी। भाटी ने अपने अंदाज में ही वोट की चोट से इस भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने का आह्वान करते हुए भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी को रिकॉर्ड मतो से जिताने की अपील की।
Add Comment