NATIONAL NEWS

कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है, आज शिक्षा के क्षेत्र में सिरमौर है राजस्थान: गहलोत पश्चिमी और पूर्व विधानसभा की संयुक्त जनसभा में शामिल हुए सीएम गहलोत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर।
बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.बीडी कल्ला और पूर्व विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी यशपाल गहलोत के समर्थन में गुरुवार शाम को गंगाशहर के चौरडिय़ा चौक में एक आमसभा आयोजित की गई। इसमें प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रेदश प्रभारी सुखजिन्द्र रंधावा शामिल हुए।
सभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल में बीते पांच साल हुए विकास कार्यों, योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया। सीएम ने कहा कि आज शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान अन्य राज्यों के लिए नजीर पेश रहा है। आमजन को राहत देने के लिए सरकार ने २५ लाख का स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना लागू की है। प्रदेश में सभी के लिए इलाज फ्री है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा में राजस्थान सिरमौर है। पांच साल में ३१० कॉलेज खोल दिए है। प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल खोले गए है। १३० गल्र्स कॉलेज खोले गए है। यह क्रांतिकारी निर्णय किया गया है। राजस्थान में जो काम हुए है उसकी चर्चा देशभर में हो रही है। आज यहां पर रिफाइनरी आ गई है। इसमें युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। महंगाई राहत कैम्प में लोगों राहत पहुंचाई है। गहलोत ने कहा कि सात गारंटी दे रहे हैं। इसमें गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं १० हजार रुपए मिलेंगे। इसके अलावा पांच सौ रुपए में गैस सिलेण्डर, गौधन गारंटी योजना में सरकार गोपालक से गोबर खरीदेगी। होनहार विद्यार्थियों को लेपटॉप दिए जाएंगे। अकाल, बाढ़, आपदा में १५ लाख तक का बीमा, ओल्ड पेंशन स्कीम सहित गारंटी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास और कराए काम के आधार पर ही कांग्रेस को समर्थन करें। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने जो कहा-वो-करके दिखाया। जनता से हर वादा निभाया।


आने वाले दिनों में नहीं रहेगी फाटक की समस्या…
पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ.बीडी कल्ला ने कहा कि पांच साल में बीकानेर ऐतिहासिक विकास हुआ है। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जिन्होंने बीकानेर के लिए जो मांगा वो दिया। कल्ला ने कहा कि रेल फाटकों की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने ३५ करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। यह कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। भीनासर और मुरलीधर व्यास कॉलोनी में कॉलेज खोले जा रहे है। कल्ला ने कहा कि जिले में ३३ नए सीनियर सैकंडरी स्कूल खोले है। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत ने बीकानेर के विकास के लिए तत्परता के साथ काम किया है। पूर्व और पश्चिम में सडक़ों के विकास के लिए २०-२० करोड़ रुपए का बजट दिया। कल्ला ने कहा कि आज हम जनता से विकास के नाम पर वोट मांग रहे है। कल्ला ने सवाल खड़ा किया, कि बीजेपी ने क्या दिया है। केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जुमलों की सरकार है। धरातल पर भाजपा की सरकार ने क्या किया है।
इन्होंने भी रखें विचार
आमसभा में प्रदेश प्रभारी सुखजिन्द्र रंधावा, पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी यशपाल गहलोत, लूणकरणसर के प्रत्याशी राजेन्द्र मूंड, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद, मदन मेघवाल, नंदलाल जावा, संजय आचार्य, श्रीलाल व्यास ने विचार रखे। संचालन प्रवक्ता नितिन वत्सस ने किया। इस दौरान मंच पर केशकला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, जियाउर रहमान सहित कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।
जमकर हुई नारेबाजी
आमसभा में लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था। पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और सभी प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर नारेबाजी की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!