बीकानेर। प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5), 2024 के मूल्यांकन का कार्य केन्द्रों पर जारी है। इस के संबंध में प्रतिदिन मूल्यांकन केन्द्रों की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं औचक निरीक्षण करवाने के साथ ही पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा ने सभी डाइट प्राचार्यों और ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया है कि यदि किसी मूल्यांकन केन्द्र पर प्रश्न-पत्र बुकलेट की जांच हेतु प्राप्त संख्या में परीक्षक नियुक्त नहीं किए गए हैं तो वस्तुस्थिति का परीक्षण कर सभी विषयों की प्रश्न-पत्र बुकलेट विषयवार संबंधित परीक्षक को मूल्यांकन कार्य हेतु आवंटित करावें।
इस क्रम में समस्त मूल्यांकन केन्द्र प्रभारियों तथा परीक्षकों को बुकलेट जांच कार्य व अंक प्रविष्टि कार्यों की गोपनीयता, शुचिता, पारदर्शिता हेतु 24.04.2024 परीक्षा निर्देशों की पूर्णतः पालना कराने तथा मूल्यांकन केन्द्रों पर मूल्यांकनकर्ता अथवा अन्य किसी राजकीय कार्मिक द्वारा मोबाईल के इस्तेमाल पर पूर्णतः रोक लगाई गई है। साथ ही मूल्यांकन केन्द्रों पर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा और मूल्यांकन कार्य अनिवार्य रूप से दिनांक 13.05.2024 तक पूर्ण कर दिनांक 14.05.2024 तक ऑनलाइन अंक प्रविष्टि कार्य पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।
Add Comment