NATIONAL NEWS

कितासर गांव में निशुल्क सुपरस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर मे करीब 400 से अधिक मरीज हुए लाभावन्वित-

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।हार्ट सर्जन डॉक्टर जयकिशन सुथार एवम् एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर के सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरस की टीम व स्वर्गीय श्री रामेश्रवालाल जी व्यास एवम् स्वर्गीय श्रीमती सरस्वति व्यास की पुण्य स्मृति में संपूर्ण व्यास परिवार की और से कितासर गांव ( श्रीडूंगरगढ़ ) में ग्रामवासियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। कार्डियक साइंस मैनेजर सचिन सुथार व एपेक्स हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड सलीम चिस्ती ने बताया की इस विशाल चिकित्सा शिविर मे निशुल्क जांचे जैसे बी पी, शुगर, वजन के साथ साथ हार्ट संबंधित ई. सी. जी. , निशुल्क दवाई और निशुल्क डॉक्टर परामर्श इत्यादि का लाभ लगभग 400 मरीजों को स्वास्थ्य सेवाए दी गई ।

इस विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर में व्यास परिवार की और से सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स व एपेक्स हॉस्पिटल की टीम द्वारा अपने गाव में अच्छी पहल करने व अपने दादा दादी जी की पुण्य तिथि पर यह आयोजन करने के उपलक्ष्य में पूरी टीम को माला व शॉल देकर सम्मान प्रदान किया।

डॉक्टर टीम में डॉक्टर जयकिशन सुथार (हार्ट सर्जन) , डॉक्टर अखिलेश (जनरल सर्जन) , डॉक्टर इमरान पठान (प्लास्टिक सर्जन ),डॉक्टर अमित सेठिया (आर्थो सर्जन ),डॉक्टर विश्वजीत ( फिजिशियन),डॉक्टर नरेंद्र सिंह (पेडियाट्रिक फिजिशियन ) आदि का सहयोग रहा ।

स्टाफ में कार्डियक साइंस मैनेजर सचिन सुथार ,मार्केटिंग हेड सलीम चिस्ती ,पवित्र चौहान,राजेंद्र,अर्पण ,श्रवण जाट,गीतांशी,हर्षवर्धन सिंह,प्रेम सुथार,प्रिया ,पूजा,मनोज आदि व व्यास परिवार की और से भी कई कार्यकर्ताओं ने इस निशुल्क चिकित्सा शिविर के लिए अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।
मैनेजर सचिन सुथार , मार्केटिंग हेड सलीम चिस्ती व नर्सिंग ऑफिसर श्रवण जाट ने भविष्य में इस तरह के और भी विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने के लिए आश्वाशन दिया व विशेष अतिथि शिव दयाल सुथार ने व्यास परिवार के द्वारा अपने पूर्वजों के लिए की गई इस अमूल्य पहल की काफी सराहना की ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!