NATIONAL NEWS

किशमीदेसर बचाओ संघर्ष समिति के संघर्ष का आज चौथा दिन, बड़ी संख्या में महिलाएं भी धरने में हुई शामिल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। किशमीदेसर बचाओ संघर्ष समिति मेघवालों का मोहल्ला द्वारा दिए जा रहा अनिश्चितकालीन आज चौथे दिन भी जारी रहा आज के धरने पर मोहनलाल जनागल नंदकिशोर गहलोत पार्षद लालचंद मेघवाल एड. भागीरथ जनागल फूसराज गर्ग ओमप्रकाश गर्ग नथमल चंदल विमल आचार्य जिला अध्यक्ष पुष्करणा समाज बीकानेर मुस्ताक भाटी मोर्चा पूर्व अध्यक्ष अल्पश्ख्यक हजारी मल देवड़ा पूर्व पार्षद जेठाराम बारूपाल फुसाराम कडेला मोहनलाल जनागल आसुराम जनागल पेमाराम ब्राह्मण मांगीलाल गर्ग और पप्पू जनागल श्रीराम जनागल घनश्याम दावा ओमप्रकाश जनागल शिव जनागल कैलाश जनागल विक्रम जनागल माणक चंद जनागल सुनील दावा राकेश जनागल मदन जनागल चैनाराम जनागल सहित आसपास के क्षेत्र तथा मोहल्ले के सैंकड़ों की तादाद में महिलाओं में पुरुषों ने भाग लिया। मीडिया प्रभारी एडवोकेट लालचंद मेघवाल ने बताया कि खबर लिखे जाने तक धरना जारी रहा।

मोहल्ले वासियों ने राजस्थान केमुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया है कि मोहल्लेवासी पिछले कई वर्षों से मौहल्ले में गंदे पानी की उचित निकासी नहीं होने के कारण तथा सीवरेज लाईन को गलत डालने के कारण सीवरेज का लगातार रिसाव होने के कारण उनका मौहल्ले वासियों का जीना दुभर हो गया हैं। पिछले दिनों हुई बरसात में कई मकानों को क्षति पहुंची है जिसके कारण प्रशासन द्वारा आज दिनांक तक न तो कोई सर्वे किया गया है और न ही कोई मुआवजा दिया गया है दर्जन भर से अधिक मकानों में दरारें आ चुकी है। कई कच्चे मकान बरसात के कारण ध्वस्त हो गये है। इस सम्बंध में मौहल्ले वासियों द्वारा समय-समय पर कई बार आप श्रीमान जी को व प्रशासन के उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है परन्तु यथास्थिति वही है समिति की तरफ से आज दिनाक तक अनिश्चितकालीन करना लगाया जा रहा है जो आज दिनांक तक जारी है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!