किशोरी विकास कार्यशाला
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदर्श नगर, जयपुर में “किशोरी विकास कार्यशाला” महिला समूह स्वयंसिद्धा वैभवश्री द्वारा संपन्न हुई। डा.राकेश कालरा व डा.दिव्या वालिया ने बताया कि बालिकाओं का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास हेतु कुछ विषयों को गतिविधियों व चर्चा द्वारा समझाया गया ।
डा.दिव्या वालिया ने सत्र लेते हुए बालिकाओं में रोचकता एवं जागरूकता उत्पन्न कर दी।
रेणू मोंगिया व श्वेता दत्त ने पोषण के अवयवों पर बात की तथा कम खर्च से किस प्रकार पोष्टिक आहार हो सकता है,बताया।
राकेश कालरा ने स्वच्छता और भावात्मक संतुलन पर अपने विचार रखे और योग का महत्व स्पष्ट किया। छात्राओं को कापियां व पेन वितरित किये गये जिसमें श्वेता दत्त , प्रिया खन्ना व कंचन ग्रोवर ने सहयोग किया । सुदेश जौली ने प्रधानाचार्या व कर्मचारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Add Comment