बीकानेर।मेघवालों का मोहल्ला किसमीदेसर द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर दिया जा रहा अनिश्चितकालीन आज 12वें दिन भी जारी रहा आज धरना स्थल पर समिति के मुख्य सलाहकार हनुमान मल गर्ग अध्यक्ष मोहनलाल मेघवाल मीडिया प्रभारी लालचंद मेघवाल एडवोकेट मनोज चंदल ने बताया कि हम पिछले 12 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं प्रशासन ने जो कमेटी गठित की थी उसका कोई पग पता नहीं है प्रशासन द्वारा मोहल्ले में आज तक किसी प्रकार का कोई काम नहीं किया गया है मोहल्ले में गंदगी से बुरा हाल है तथा मूल्य में मच्छरों के कारण बीमारियां भी पनप रही है किसमीरेदेसर गांव में ही केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का भी पुस्तैनी घर होने के बाद भी यह हाल है तो पूरे जिले में क्या हाल होंगे आज हमारे मोहल्ले के बहुत ही बुरे हाल हैं आज धरना स्थल पर रेवंतराम जनागल खादी मंत्री सुभाष चंद्र चंदल नरेंद्र जनागल छात्र नेता निर्मला पडिहार सुशीला जनागल गंगा चंदल संतोष जनागल मघी जनागल कलावती जनागल ओमप्रकाश गर्ग मोहनलाल जनागल कालूराम जनागल नरसिंह गर्ग गोविंद जनागल रामलाल गर्ग मांगीलाल गर्ग घनश्याम दावा सुखदीप सिंह रामचंद्र जनागल मोडाराम जनागल भागीरथ जनागल प्रभु काका गहलोत सुरेंद्र पेंटर सोहनलाल जनागल सहित मोहल्ले से सैकड़ो की तादाद में महिलाएं वह पुरुष उपस्थित रहे
खबर लिखे जाने तक धरना जारी रहा ।
Add Comment