बीकानेर। मेघवालों का समस्त मोहल्ला किसमीदेसर द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर दिया जा रहा अनिश्चितकालीन आज 13 वें दिन भी जारी रहा आज धरना स्थल पर समिति के अध्य्क्ष मोहनलाल मेघवाल हनुमान मल गर्ग अध्यक्ष नंदकिशोर गहलोत मीडिया प्रभारी एडवोकेट लालचंद मेघवाल ने बताया कि ने बताया कि आज हमारे धरने को 13 दिन होने के बाद भी प्रशासन द्वारा हमारी कोई शुद्ध नही ली हे जिसके कारण आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोग तथा इस आंदोलन का समर्थन करने वाले लोगों में प्रशासन के प्रति बहुत आक्रोश है यह छोटा सा धरना कभी भी बड़ा रूप ले सकता है इसलिए मैं प्रशासन से अपील करता हूं कि जल्द से जल्द हमारी पांच सूत्री मांगों इस को पूरा करें तथा इस धरने को राजनीतिक रूप से ना देखें यह समस्त किस्मीदेसर निवासियों का धरना है आज धरना स्थल पर रवि पड़ित प्रभु काका पेमाराम शर्मा विपिन जैन सुशीला गीता गर्ग जनागल पुनी जनागल चंदा जनागल परेश्वरी जनागल निर्मला पडिहार सुशीला जनागल गंगा चंदल संतोष जनागल मघी जनागल कलावती जनागल मोहनलाल जनागल कालूराम जनागल नरसिंह गर्ग गोविंद जनागल रामलाल गर्ग मांगीलाल गर्ग घनश्याम दावा सुखदीप सिंह अखाराम जनागल प्रभु काका गहलोत सुरेंद्र पेंटर सोहनलाल जनागल सहित मोहल्ले से सैकड़ो की तादाद में महिलाएं वह पुरुष उपस्थित रहे
खबर लिखे जाने तक धरना जारी रहा ।
Add Comment