बीकानेर, 22 जनवरी। जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता केन्द्रीय कारागृह तथा रोटरी क्लब आद्या के संयुक्त तत्वावधान में केंद्रीय कारागृह में समावेश नयी राह का ताना-बाना के तहत महिला बंदियों को हस्तकला (कढ़ाई)में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना ने बताया कि यह प्रशिक्षण 23 जनवरी से केंद्रीय कारागृह में प्रारंभ होगा। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भरता, आत्मसम्मान और आर्थिक स्वावलंबन की भावना का विकास करने के साथ-साथ अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है ।प्रशिक्षण के बाद महिलाएं अपना काम प्रारंभ कर कारागृह में रहते हुए भी रोजगार प्राप्त कर सकती है ।उनकी आय से अंशदान संबंधित पीड़ित को भी दिया जा सकेगा ।उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सजा के उपरांत इन महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर स्वावलंबन के लिए अग्रसर करना है।
Add Comment