NATIONAL NEWS

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2021 22 के लिए कक्षा 9वी से 12वीं के विद्यार्थियों हेतु परीक्षा प्रणाली में परिवर्तन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सत्र 2021 22 के लिए कक्षा 9वी से 12वीं के विद्यार्थियों हेतु परीक्षा प्रणाली में परिवर्तन किया है ।गुरुवार को बोर्ड द्वारा जारी प्रपत्र में बताया गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार आवश्यकता है कि अधिगम को बालक की सृजनात्मकता तथा समस्या समाधान की ओर प्रेरित किया जाए
इसी के चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सत्र 2021 22 की परीक्षा प्रणाली में परिवर्तन किए हैं। इसके अनुसार कक्षा 9 एवं 10 में पूर्व में जहां 20% प्रश्न बहू विकल्पात्मक में से आते थे ,20% प्रश्न केस आधारित होते थे तथा 60% प्रश्न लघु अथवा निबंधात्मक प्रश्नों में से होते थे वही अब 30% प्रश्न कंपेटेंसी यानी क्षमता आधारित होंगे जो बहु विकल्प आत्मक भी हो सकते हैं। इसी प्रकार अन्य 20% बहु विकल्प आत्मक तथा बाकी बचे 50% लघु अथवा निबंधात्मक प्रश्न होंगे। इसी प्रकार कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं में 20% कंपेटेंसी आधारित बहु विकल्प आत्मक तथा बचे हुए 60% लघु अथवा निबंधात्मक प्रश्न होंगे। जबकि इस सत्र में अंकों एवं परीक्षा की समय अवधि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है । इससे विद्यार्थियों में दैनिक जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने की प्रवृत्ति में इजाफा होगा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!