राज्य के 4 अफसरों को दिल्ली से बुलावे का इंतजार, प्रवीण गुप्ता, अजिताभ शर्मा, राजेश यादव और सुबीर कुमार को इंतजार, अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट के पास एक माह से पेंडिंग है फाइल, सूत्रों के अनुसार फिलहाल 35 अफसरों को मिलनी है पोस्टिंग, ऐसे में केवल राजस्थान से सभी चारों का नहीं आ सकता चांस, एक अफसर की फाइल डेढ़ साल से है पेंडिंग, दूसरे अफसर की पैरवी कर रहे महामहिम, और तीसरे अफसर ने थाम रखा है दिल्ली में राजस्थान के एक बड़े नेता का दामन, जबकि चौथे अफसर को अपनी मैरिट पर भरोसा, उधर एक पांचवें अफसर का मामला अलग से पेंडिंग, इनको मिलना है एडिशनल सेक्रेटरी के समकक्ष कोई पद, जयपुर में बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे इस अफसर के जाने नहीं जाने को लेकर संशय, अब देखना है किन अफसरों के नाम खुलने वाली है लॉटरी ?
Add Comment