DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

केजरीवाल के घर पहुंची क्राइम-ब्रांच की टीम:MLA खरीद-फरोख्त मामले में देगी नोटिस; दिल्ली CM ने BJP पर विधायक खरीदने के आरोप लगाए थे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

केजरीवाल के घर पहुंची क्राइम-ब्रांच की टीम:MLA खरीद-फरोख्त मामले में देगी नोटिस; दिल्ली CM ने BJP पर विधायक खरीदने के आरोप लगाए थे

नई दिल्ली

असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर लेवल के अधिकारी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम नॉर्थ दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में CM आवास पर पहुंची है। - Dainik Bhaskar

असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर लेवल के अधिकारी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम नॉर्थ दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में CM आवास पर पहुंची है।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम शनिवार 3 फरवरी को लगातार दूसरे दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची। दिल्ली पुलिस AAP विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में दिल्ली CM को नोटिस देगी।

हालांकि, काफी देर से दिल्ली पुलिस की टीम सीएम आवास के बाहर खड़ी है। दिल्ली CMO के सूत्रों ने बताया कि सीएम ऑफिस नोटिस लेने के लिए तैयार है, लेकिन क्राइम ब्रांच के अधिकारी उन्हें रिसीविंग नहीं दे रहे हैं।

क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार (2 फरवरी) को भी केजरीवाल और मंत्री आतिशी को नोटिस देने गई थी। हालांकि, दोनों अपने आवास पर नहीं थे, जिसके कारण पुलिस बिना नोटिस दिए लौट गई। CMO ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस बिना नोटिस दिए ही चली गई थी।

केजरीवाल ने 27 जनवरी को आरोप लगाया था कि भाजपा ने AAP के सात विधायकों को पार्टी छोड़ने के लिए 25-25 करोड़ रुपए की पेशकश की है। साथ ही केजरीवाल सरकार को गिराने की धमकी भी दी है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने केजरीवाल से सबूत देने को कहा है। पुलिस केजरीवाल के बयान लेना चाहती है।

2 पॉइंट में समझें केजरीवाल-आतिशी को क्यों दिया जा रहा नोटिस…

1. दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत, आप के आरोपों की जांच हो
अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को यह नोटिस जांच में शामिल होने के लिए दिया जा रहा है। दरअसल कुछ दिनों पहले दिल्ली भाजपा इकाई ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को एक शिकायत सौंपी और उनसे आप के आरोपों की जांच करने को कहा।

2. ‌BJP बोली- आरोप लगाकर भाग नहीं सकते
शुक्रवार को जब केजरीवाल ने नोटिस नहीं स्वीकार किया तब दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बोले, ‘हमने कहा था कि केजरीवाल सनसनी पैदा करने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं। केजरीवाल के झूठ के पीछे का सच अब उजागर होने वाला है। वह जांच से नहीं भाग सकते। उन्हें जांच का सामना करना पड़ेगा।’

आप ने आरोप लगाया, मगर सबूत नहीं दिखाया
सचदेवा के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल 30 जनवरी को शहर के पुलिस प्रमुख से मिला था और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोपों की जांच की मांग की थी।

यहां पुलिस मुख्यालय में दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से मुलाकात के बाद सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल से अपने आरोप साबित करने के लिए कहा गया था लेकिन आप की ओर से कोई भी सबूत के साथ आगे नहीं आया है।

सचदेवा ने कहा था कि इससे पता चलता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार थे।

केजरीवाल का दावा- BJP ने हमारे 21 विधायकों से बात की
केजरीवाल के मुताबिक, भाजपा ने 7 आप विधायकों को कहा है कि 21 MLAs से बात हो गई है। बाकी विधायकों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपए देंगे और भाजपा की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे।

केजरीवाल ने ये भी कहा कि भाजपा का दावा है कि उन्होंने हमारे 21 विधायकों से बात की है, लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक उन्होंने सिर्फ 7 विधायकों से बात की है और सभी 7 विधायकों ने भाजपा का ऑफर ठुकरा दिया। केजरीवाल ने दावा किया है कि भाजपा नेता की इस बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया गया है।

आतिशी बोलीं- BJP जहां सरकार नहीं बना पाती, वहां सरकार तोड़ने की कोशिश करती है

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि भाजपा झूठे आरोप लगाकर केजरीवाल की सरकार गिराना चाहती है।

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि भाजपा झूठे आरोप लगाकर केजरीवाल की सरकार गिराना चाहती है।

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि भाजपा नेता की बातचीत रिकॉर्ड की गई है, इसमें वे कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 21 विधायकों को हम तोड़ लेंगे और सरकार गिरा देंगे, लेकिन सभी MLA ने इस ऑफर को मानने से इनकार कर दिया है।

ये भाजपा के काम करने का तरीका है। उन्होंने मध्यप्रदेश, कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश में ऐसे ही सरकारें गिराई हैं। जहां भाजपा चुनाव नहीं जीत पाती है, वहां वह चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिशें करती रहती है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!