NATIONAL NEWS

केदारनाथ धाम के बाहर राहुल गांधी से मिले भाई वरुण गांधी, जानें क्या हुई बातचीत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

केदारनाथ धाम के बाहर राहुल गांधी से मिले भाई वरुण गांधी, जानें क्या हुई बातचीत

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और बीजेपी सांसद वरुण गांधी के बीच उत्तराखंड में मुलाकात हुई है।

rahul gandhi varun gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपने चचेरे भाई और भाजपा सांसद वरुण गांधी से संक्षिप्त मुलाकात की। सूत्रों ने बताया है कि मंगलवार को केदारनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान यह बातचीत हुई है। आम तौर पर दोनों भाइयों की सार्वजनिक रूप से मुलाकात कम देखी जाती है। देश के प्रमुख राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले दोनों चचेरे भाइयों की मुलाकात ने वरुण गांधी के राजनीतिक भविष्य को लेकर कुछ हलकों में अटकलें शुरू कर दी हैं। संजय गांधी और मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी को हाल के महीनों में भाजपा की प्रमुख बैठकों में नहीं देखा गया है और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनकी राय पार्टी से अलग रही है। वह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से लोकसभा सदस्य हैं। सूत्रों ने बताया कि गांधी परिवार के दोनों सदस्यों ने पवित्र मंदिर के बाहर संक्षिप्त मुलाकात की और एक-दूसरे का अभिवादन किया।

वरुण की बेटी को देख खुश हुए राहुल
सूत्रों ने बताया कि विरोधी दलों से ताल्लुक रखने वाले दोनों चचेरे भाइयों की मुलाकात बहुत छोटी और गर्मजोशी भरी थी। सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी इस दौरान वरुण की बेटी अनुसूइया से मिलकर बहुत खुश हुए। सूत्रों ने कहा कि वैसे दोनों चचेरे भाइयों की मुलाकात नहीं होती, लेकिन उनके अच्छे संबंध हैं।

सूत्रों ने यह भी बताया कि इस मुलाकात में कोई भी राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। राहुल गांधी पिछले तीन दिन से उत्तराखंड के केदारनाथ में हैं, जबकि वरुण गांधी ने मंगलवार को अपने परिवार के साथ केदारनाथ का दौरा किया। बदरीनाथ केदारनाथ टेंपल कमेटी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मीडिया को बताया कि वरुण गांधी मंगलवार सुबह दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे थे जबकि राहुल गांधी तीन दिन से वहां थे।

इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पंजाब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से राहुल गांधी ने कहा कि मैं जरूर प्यार से (वरुण गांधी से) मिल सकता हूं, गले लग सकता हूं मगर उस विचारधारा को मैं स्वीकार नहीं कर सकता।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!