प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू सेवा पखवाड़े के तहत मिली सौगात
बीकानेर, 24 सितम्बर। केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर उपचार एवं अनुसंधान केन्द्र में पेलिएटिव केयर सर्विस का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर श्री मेघवाल ने कहा कि सिपला फाउण्डेशन के सहयोग से संचालित होने वाली इन सेवाओं का लाभ केंद्र में उपचाराधीन कैंसर मरीजों को मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू सेवा पखवाड़े के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में बीकानेर को यह सौगात मिली है। उन्होंने बताया कि कैंसर से ग्रस्त मरीज जिन्हें अत्यधिक दर्द, उल्टी होने, श्वास लेने मे कठिनाई आदि लक्षण हों, उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सेज, फिजियोथैरेपिस्ट, साइकोलॉजिस्ट (कांउसलर) तथा सोशल वर्कर आदि की प्रशिक्षित टीम द्वारा विशेष राहत प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने की दृष्टि से चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। इसी श्रंखला में यह सेवा शुरू की गई है।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने गत समय शुरू विभिन्न सेवाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया की केंसर रिसर्च सेंटर में उपचार के लिए आने वाले उत्तर भारत के मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा।
आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल की निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. नीति शर्मा ने पेलिएटिव केयर के अतिरिक्त कैंसर अस्पताल में मरीजों के लिए चलाए जा रहे अन्य प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। संस्थान में आगामी वर्षों में चलाए जाने वाले प्रोजेक्ट्स से जुड़े प्रस्ताव रखे। सिपला फाउण्डेशन की ओर से डॉ. धनश्री ने बताया कि संस्थान द्वारा देश के 36 संस्थानों में 46 प्रोजेक्ट्स चलाए जा रहे हैं। इनसे प्रतिवर्ष 50 हजार से अधिक मरीज एवं उनके परिजन लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
पेलिएटिव केयर सेंटर के इंचार्ज डॉ. यूनूस खिलजी ने बताया कि पेलिएटीव केयर मरीज के कैंसर उपचार के साथ साथ चलती है। इस दौरान कैंसर ट्रीटमेंट करने वाली टीम के साथ समन्वय स्थापित कर अत्यधिक दर्द एवं अन्य लक्षणों का उपचार किया जाएगा। डॉ. राजकुमार निर्वाण ने बताया कि मरीज के साथ उनके परिवार (केयर गिवर) को भी विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन एवं सहयोग किया जाएगा।
स्थापना में इनका रहा सहयोग
डॉ. यूनुस ने बताया कि कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल के विशेष प्रयास से यह शुरुआत हो सकी है। इनके अलावा डॉ. एस.एस. कुमार, एम्स दिल्ली की डॉ. सुषमा भटनागर, सीएस सिपला राजेन्द्र चोपड़ा, सीईओ सिपला अनुराग मिश्रा, आईआरएस इंद्र सोलंकी और तरूण शर्मा का इसकी स्थापना में विशेष सहयोग रहा।
उपचार टीम में शामिल होंगे यह विशेषज्ञ
डॉ. खिलजी इस केंद्र के इंचार्ज होंगे। वरिष्ठ विशेषज्ञ कैंसर रोग डॉ. राजकुमार निर्वाण, सहायक आचार्य पेलिएटीव डॉ. मंजू चौधरी, डॉ. किरत अबासी, फिजियोथैरेपिस्ट परवेज भाटी, पेलिएटिव ओपीडी इंचार्ज नर्सिंग ऑफिसर अनिल मीणा, नर्सिंग ऑफिसर एहतिसाम एवं एनिमोल पी. एवं कैलाश मेघवाल इस टीम में शामिल होंगे।
श्री मेघवाल ने होम केयर सर्विस को दिखाई हरी झंडी
इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने होमकेयर सर्विस टीम को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने बताया कि यह टीम घर बैठे मरीज को पेलिएटिव सर्विस उपलब्ध करवाएगी। इस दौरान
डॉ. सुरेन्द्र बेनीवाल, डॉ. शंकर लाल झाखड़, डॉ.बीएल खजोटिया, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, डॉ. पुखराज साध, डॉ. कमलेश हर्ष, डॉ. श्वेता मोहता, डॉ. मुकेश सिंघल, डॉ. राजेश सीवर, डॉ. संदीप भास्कर, डॉ. शिवशंकर झंवर, डॉ. गुमान सिंह, डॉ.सत्यशंकर हर्ष, डॉ. अतिमान, डॉ. पंकज टांटिया, डॉ. अमित सिंह शेखावत, डॉ. आरडी मेहता, नानूनाराम आदि अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
Add Comment