NATIONAL NEWS

के एफ एल शोस्टॉपर 2022 का कैलेंडर शूट भोपाल मे आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भोपाल।चार महीने की लगातार मशक्कत के बाद के.एफ.एल मिस्टर एंड मिसेस इंडिया 2022 का पेजन्ट सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।इसमे तीन राउंड थे जिसमे देशभर से चुने हुए करीब 24 फाइनलिस्ट ने हिस्सा लिया।उसके बाद उनकी आपस मे कडी टक्कर हुई।इसमे दिल्ली के रिनाउनड ग्रूमर मिस्टर अंकित नागपाल, मिसेज़ नीना छाबरा,लेफ्टिनेंट कर्नल अंकिता श्रीवास्तव, मिसेज़ पूजा नरुला एवं के.एफ.एल की नेशनल डायरेक्टर मिसेस रंजीता सहाय अशेष ज्यूरी मे थे। प्रतिभागियों को एथनिक वियर, टैलेंट राउंड एवं क्वेश्चन आंसर राउंड के आधार पर परखा गया।इसमे नासिक की मिसेज़ आकांक्षा साठे मिसेज इंडिया 2022 घोषित हुई।

गुुरुग्राम से मिस्टर रविन्दर सिंह विरदी मिस्टर इंडिया 2022 रहे दिल्ली से सरमिष्टा मुखर्जी मिसिज़ इंडिया क्लासिक 2022 घोषित हुई। के. एफ. एल के पेजन्ट का यह पहला सीजन बहुत खूबसूरत रहा।के एफ एल अपने सभी फाइनलिस्ट को बधाई देता है जिनको टाइटल एवं अवार्ड ऑफ़ अप्प्रेसिएशन दिये गए हैं । विजेताओं के साथ के.एफ.एल ने कैलेंडर शूट का आयोजन भोपाल के एक प्रसिद्ध रिसार्ट मे किया । इसमे गुरुग्राम से रविन्द्र जी,प्रयागराज से प्रिया,नासिक से आकांक्षा,गाजियाबाद से देव,एवं टीम के एफ एल (अंश एवं ऋषभ )दिल्ली से आए थे।भोपाल से पेजेन्ट विनर डाॅ तपस्या,डाॅ मेधावी ,निरूपमा जी एवं डाॅ हेमलता ने हिस्सा लिया। के एफ एल की नैशनल डायरेक्टर रंजीता जी ने बताया ,के एफ एल का कॉन्सेप्ट एक ऐसी शख्सियत को चुन ना था जो समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन सके ।अपने यूनिक कॉन्सेप्ट की वजह से के एफ एल बहत ज्यादा चर्चा मे रहा|सफल आयोजन के लिए मीडिया जगत एवं फैशन इंडस्ट्री के लोगों ने के एफ एल की नेशनल डायरेक्टर रंजीता सहाय अशेष को बधाइयाँ दी |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!