NATIONAL NEWS

कैंसर जांच शिविर में 96 जांचे हुई

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। बीकानेर जिले के रीडी गांव में ओंकोलॉजी विशेषज्ञ डॉ शंकर जाखड़ जी की अगवाई में सोमवार को राजकीय अस्पताल में कैंसर डिटेक्शन वैन पहुंची शिविर में सुबह 10बजे से दोपहर 4बजे तक जिसमे 24 पुरूष व 32 महिला सहित कुल 56 रोगियों की जांच की गई जिसमे से 4 मरीज़ को हाई सेंटर बीकानेर ओंकॉलजी जांच के लिए बुलाया गया है शिविर में बच्चेदानी, गले की जांच, एक्सरे व मैमोग्राफी सहित कई प्रकार की 96 जांच शिविर में की गई इस दौरान डॉ विकास, डॉ दिव्या, वैन प्रभारी कृष्ण कुमार सिहाग, नर्सिंग ऑफिसर निहारिका गहलोत व रेडियोग्राफर प्रीति माहर, रेडियोग्राफर गजल ने अपनी सेवाए दी।

अस्पताल प्रभारी डॉ जाग्रति सिहाग ने दल का आभार जताते हुए बताया की इस तरह लगने वाले शिविर से कैंसर की जांच के लिए रोगियों को लाभ मिल सकेगा।सितम्बर माह में ऑन्कोलॉजी प्रिवेंटिव वैन ने 19 कैंप किये जिसमे 488 लाभार्थी की 517 जांचे की गयी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!