कैबिनेट मंत्री महेश जोशी का टिकट कटा! हवामहल सीट से कांग्रेस नेता आरआर तिवाड़ी ने भरा नामांकन, बोले मेरे पास कॉल आ गया
Hawamahal Seat And Mahesh Joshi News: कांग्रेस हाईकमान ने बगावत करने वाले डॉ. महेश जोशी को अभी तक टिकट नहीं दिया गया है। उनकी जगह पर आरआर तिवाड़ी का नामांकन हुआ है। आरआर तिवाड़ी ने शनिवार को पर्चा भरने के बाद कहा है कि उनके पास दिल्ली से फोन आया था।
जयपुर: कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ बगावत करने वालों में से एक डॉ. महेश जोशी का टिकट कट गया बताया जा रहा है। कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पांच लिस्ट जारी कर दी लेकिन बगावत करने वाले महेश जोशी और शांति धारीवाल का नाम प्रत्याशियों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया। जोशी जयपुर की हवामहल सीट से कांग्रेस के दावेदार हैं। हालांकि कांग्रेस ने अभी तक हवामहल सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है लेकिन हवामहल सीट से कांग्रेसी नेता और जिला अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। तिवाड़ी का कहना है कि उनके पास दिल्ली से कॉल आ गया है।
मैं ही हूं अधिकृत प्रत्याशी – आर आर तिवाड़ी
जयपुर शहर की हवामहल सीट हॉट सीट बनी हुई है। इस पर कांग्रेस हाईकमान प्रत्याशी तय नहीं कर पा रहा है। करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप और पार्टी हाईकमान के खिलाफ बगावत करने के कारण महेश मंत्री महेश जोशी के टिकट पर संकट आ गया है। अब हवामहल से नामांकन दाखिल करने वाले आर आर तिवाड़ी का कहना है कि उनके पास 31 अक्टूबर को ही पार्टी की ओर से दिल्ली से फोन आ गया था। तिवाड़ी ने कहा कि हाईकमान की ओर से कहने के बाद ही उन्होंने नामांकन दाखिल किया है।
दिल्ली दौरे पर हैं महेश जोशी
पिछले कई दिनों से टिकट का इंतजार करने वाले कैबिनेट मंत्री डॉ. महेश जोशी फिर से दिल्ली गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें हाईकमान की ओर से बुलावा आया है। हाईकमान ने उन्हें दिल्ली क्यों बुलाया है। इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। डॉ. जोशी पिछले कई दिनों से देवताओं की शरण में हैं और टिकट की आस लगाए बैठे हैं। तीन दिन पहले जब यह पता लगा कि पार्टी हाईकमान महेश जोशी के स्थान पर आर आर तिवाड़ी का नाम सामने आया तब जोशी के समर्थकों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर जमकर हंगामा किया था।
जोशी के लिए खरीदा गया नामांकन पत्र
हवामहल विधानसभा सीट से फिलहाल कांग्रेस ने किसी पार्टी का नाम घोषित नहीं किया है। इसके बावजूद भी कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर आरआर तिवाड़ी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। उधर महेश जोशी के नाम पर एक नामांकन पत्र खरीदा गया है। अब नामांकन के लिए केवल सोमवार 6 नवंबर का दिन शेष बचा है।
Add Comment