बीकानेर । डूंगर महाविद्यालय राजनीति विज्ञान परिषद के तत्वाधान में दिनांक 28 जनवरी 2025 को कैरियर काउंसलर डॉक्टर चंद्रशेखर श्रीमाली का विशेष व्याख्यान राजीव गांधी स्मार्टरूम में आयोजित किया गया।
महाविद्यालय के प्रचार्य राजेन्द्र राजपुरोहित जी ने राजनीति विज्ञान परिषद के प्रयासों की सरहाना करते हुये कहा की ऐसे कार्यक्रम छात्रों के बहुआयामी व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यार्थियों को इनमें अधिकाधिक भाग लेकर लाभ उठाना चाहिए। परिषद के अध्यक्ष डॉ.नरेंद्रनाथ ने डाॅ श्रीमाली का स्वागत करते हुए राजनीति विज्ञान पारिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली ने अपने व्याख्यान में बताया कि जीवन में नई चीजों को तभी सिखा जा सकता है जब उसे ध्यान से सुना व स्वीकार किया जाये। डॉ श्रीमाली जी ने कहा कि हमेशा अपने से अनुभवी व्यक्तियों से सीखना चाहिए और उनका आदर करना चाहिए। उन्होंने कहा डिप्रेशन कोई बीमारी नहीं है, इससे हम बाहर निकाल सकते हैं। हमें हमेशा पॉजिटिव रहना चाहिए।
जब हम पॉजिटिव रहते हैं तो हम खुश रहेंगे और जब हम खुश रहतें है तो हमारी कार्य क्षमता बढ़ती है और हम इस बढ़ी हुई कार्य क्षमता से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन जब हम नेगेटिव सोचते हैं तब हम सही निर्णय नहीं ले पाते। उन्होंने कहा हमें अपनी विल पावर ( इच्छा शक्ति)को बढ़ाना चाहिए । इसके लिए कुछ टिप्स दिये, जैसे अगर हम दाएं हाथ से लिखते हैं तो बाएं हाथ से लिखने का प्रयास करना चाहिए। इस तरह की छोटी-छोटी क्रियाओ के माध्यम से हम अपनी विल पावर को बढ़ा पाएंगे। अंत में श्रीमाली जी ने बताया कि जब हम खुश रहेंगे तो हम दूसरों को खुश कर पाएंगे और कहा कि ये खुशी लौट कर हमारे पास वापस अवश्य आती है।
लोक प्रशासन की प्रभारी डॉ साधना भण्डारी ने बताया कि विद्यार्थियों को सदैव अपने ज्ञान को अभिवर्धित करते रहना चाहिए, ताकि कैरियर के अवसरों का लाभ उठाया जा सके।
राजनीतिक विज्ञान परिषद की सचिव डॉ मैना निर्वाण जी ने बताया कि जीवन में आगे बढ़ने और सफल होने के लिए हमें कुछ बुनियादी आदतो पर कार्य करना होता है इन बुनियादी आदतों पर कार्य करके हम जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं । इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य भी उन बुनियादी आदतों और चीजो से छात्रों को अवगत कराना है। इस अवसर पर परिषद की सदस्या डॉ सुनिता गोयल ने डॉ चंद्रशेखर को अपनी पुस्तक भेंट की। अतः में परिषद के सदस्य डॉ संदीप महला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। परिषद के सदस्य डॉ.नरेंद्र कुमार का सहयोग सराहनीय रहा। बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं इस कार्यक्रम में सहभागी होकर लाभ लिया। परिषद के विद्यार्थी ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्ती भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ मैना निर्वाण द्वारा किया गया।
Add Comment