कॉमर्शियल गैस की कीमतों में राहत:तेल गैस कंपनियों ने 39 रुपए कम किए; घरेलु सिलेण्डर में कोई बदलाव नही
तेल गैस कंपिनयों ने आज कॉमर्शियल गैस की कीमतों में रिव्यू करते हुए बदलाव किया है। कंपनियों ने आज कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 39 रुपए की कमी की है। हालांकि घरेलु उपयोग के सिलेंडरों की कीमतों में अब भी कोई बदलाव नहीं किया है।
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशााध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया- आज कंपनियों ने 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल उपयोग का सिलेंडर की कीमतों का रिव्यू करने के बाद उसमें 39 रुपए की कमी की है। इस बदलाव के बाद आज से जयपुर में 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल उपयोग का सिलेंडर 1819 रुपए के स्थान पर 1780 रुपए में मिलेगा।
उन्होंने बताया- इससे पहले कंपनियों ने एक दिसंबर को गैस सिलेंडरों की कीमतों का रिव्यू करते हुए, उसमें 20.50 रुपए का इजाफा किया था। उन्होंने बताया कि इस रिव्यू में घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू उपयोग का 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर बाजार में आज भी 906.50 रुपए में ही मिल रहा है।
Add Comment