NATIONAL NEWS

कोचिंग सेंटरों की आड़ में राजस्थान में एक नया माफिया पनपने लगा है,”रीट में चीट” करने वाले आपराधिक तत्व हैं राजनीतिक संरक्षण में :: भारतीय जनता पार्टी उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। राजस्थान में कोचिंग सेंटरों की आड़ में राजनीतिक संरक्षण पाकर एक नया माफिया पनपने लगा है, ये आरोप बीकानेर दौरे पर आए भाजपा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आज आयोजित प्रेस वार्ता में लगाए।उन्होंने कहा कि इन कोचिंग सेंटरों पर लगाम कसते हुए राज्य सरकार को सरकारी नौकरियो के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के सफल आयोजन हेतु मुकम्मल इंतजाम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की प्रतिपक्ष जानना चाहता है कि रीट के प्रश्न पत्र चोरी मामले में मुख्य भूमिका मंत्रिमंडल में बैठे किस किरदार ने निभाई है ? उन्होंने इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि इस मामले में राजीव गांधी स्टडी सर्किल के पांच लोग निलंबित हैं जबकि तीन जेल में है, एसओजी को भी जांच पूरी करने का मौका नहीं दिया गया है ऐसी स्थिति में इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है, तथा रीट का रद्द होना एक कलंक है। परंतु वर्तमान परिस्थितियों में जब रक्षक ही भक्षक बन बैठे हैं रीट को रद्द करना आवश्यक हो गया था।उन्होंने रद्द परीक्षा के अभ्यर्थियों को सरकारी मुआवजा देने की भी मांग की। हाल ही में सरकार द्वारा की गई राजनैतिक नियुक्तियों के संदर्भ में बात करते हुए राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पद पर रामेश्वर डूडी की नियुक्ति पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि ये नियुक्तियां लोगों को उपकृत करने का तरीका मात्र है। इसके साथ ही राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार अवैध खनन ,महंगाई ,सड़क, बिजली सहित आम जन की सभी समस्याओं का निराकरण करने में पूर्णतया असफल साबित हुई है। बीकानेर में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में संभाग मुख्यालय बीकानेर में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। दिनोंदिन अपराधिक गतिविधियां अपने चरम पर है जिसके चलतेआम जन दहशत में जीने को मजबूर है।

कोचिंग सेंटरों की आड़ में राजस्थान में एक नया माफिया पनपने लगा है,"रीट में चीट" करने वाले आपराधिक तत
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!