NATIONAL NEWS

कोडमदेसर धाम के लिए 71 फीट विशाल ध्वज यात्रा के साथ, पैदल यात्रियों का जत्था रवाना

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। शुक्रवार शाम शहर के भैरूजी म्हारो भायलो फ्रेंड्स क्लब से जुड़े भक्तों द्वारा मुरलीधर व्यास नगर, भैरव पार्क से कोडमदेसर धाम के लिए विशाल ध्वज लेकर, पैदल यात्रियों का जत्था रवाना हुआ। भैरव पार्क में भैरूनाथ बाबा का श्रृंगार और आरती कर जातरू कोडमदेसर धाम रवाना हुए, बाबा का पवित्र ध्वजा भादवा सुदी गणेश चतुर्थी को ब्रह्म मुहूर्त में बाबा को अर्पित होगी।
रघुनाथसर कुवां निवासी फ्रेंड्स क्लब के शिवशंकर ओझा ने बताया कि सातवीं ध्वज पैदल यात्रा ध्वज की लंबाई 71 फीट रही। इस दौरान किशन सुथार, उमेश ओझा, रोहित ओझा, किंग राज, नितिन ओझा, गिरिराज ओझा, आनंद ओझा, बलदेव रजवानिया, सूर्या व्यास, केशव किराडू, पंडित गिरिराज ओझा, मनीष सारस्वत, हरीश शर्मा, शिवभगवान जाट, मुकुंद ओझा, अभिषेक ओझा, राधेश्याम ओझा, गोविन्द ओझा, केसी काका, गोपाल मोट, गौतम व्यास, धनश्याम ओझा, रामकुमार जी ओझा, मनीष ओझा, शरद गोपाल ओझा, श्रवण ओझा, केशव ओझा, मुकुल डागा, महेश ओझा, गणेश ओझा (गुनसा), राहुल ओझा, धर्मपाल कपूरीसर, सूर्यप्रकाश ओझा आदि उपस्थित रहें।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!