कोलायत में अग्निशमन वाहन की व्यवस्था हो-प्रधान पुष्पा देवी सेठिया
उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई
बीकानेर, 12 मई। पंचायत समिति कोलायत में गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल पहंुचे। उन्होंने उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को आमजन से जुड़ी समस्याओं का समय रहते निस्तारण करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने जनसुनवाई में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, सरपंच व अधिकारियों विभिन्न समस्याओं का समाधान कैसे होगा, के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने एक-एक परिवादी की समस्याएं सुनी तथा इसके निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनसुनवाई में प्रधान पुष्पा देवी सेठिया सहित हंदा, गिराजसर, अक्कासर, गजनेर के जन प्रतिनिधियों ने अग्निशमन वाहन की व्यवस्थित व्यवस्था करने पर जोर दिया और कहा कि इस व्यवस्था से आगजनी की घटना होने पर आग पर काबू पाया जा सकेगा। साथ ही कपिल सरोवर की सफाई के लिए मशीन की आवश्यकता जताई।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी प्रदीप चाहर, विकास अधिकारी दिनेश सिंह तथा तहसीलदार सुल्तान सिंह, उपनिवेशन तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़ सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
Add Comment