बीकानेर। एमजीएसयू की शोध छात्रा कौशल्या कुमारी को पीएच.डी की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने अपना शोध कार्य इतिहास विभाग की संकाय सदस्या डॉ॰ मेघना शर्मा के निर्देशन में पूरा किया जिसका विषय कोटा राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक संरचना (19वीं शताब्दी के संदर्भ में) रहा। इसमें उन्नीसवीं शताब्दी कोटा राज्य की कृषि व्यवस्था, भू राजस्व, जमींदारी व मुकाता व्यवस्था के अतिरिक्त झाला जालिमसिंह के कार्यकाल में हुये सुधारों पर सचित्र व विस्तृत अध्याय शामिल हैं।
Add Comment