बीकानेर शहर में रोटरी क्लब के वर्षों से सेवा कार्य करने की मुहिम में शीघ्र ही युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में एकाउंटिंग प्रोग्राम हेतु प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। इस वर्ष के रोटरी क्लब बीकानेर के अध्यक्ष हरीश कोठारी ने वर्ष पर्यंत युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु हर हाथ को मिले रोजगार अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम करवाए जाएंगे।
हाल ही में आरम्भ किया गया एसी और फ्रिज प्रशिक्षण कार्यक्रम में 17 युवाओं को 3 महीने की कार्यशाला हेतु चयनित किया गया। इस चयन प्रक्रिया में युवकों ने अपना आवेदन दिया था। चयन प्रक्रिया के पश्चात प्रशिक्षण आरम्भ हो चुका है।
इस कार्यक्रम की सफल शुरुआत होने के पर्यंत अब रोटरी क्लब द्वारा टैली अकाउंट कोर्स प्रशिक्षण प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। इस प्रोग्राम में टैली अकाउंटिंग, GST तथा अकाउंट से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी पूर्ण रूप से दी जाएगी।
उपरोक्त कार्यक्रम के लिए युवक-युवतियों की न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होना जरूरी है। यह प्रशिक्षण AKCS INFOTECH PVT. LTD, जैन कालेज के पास, रोड़ नं 5, रानी बाजार औधोगिक क्षेत्र, बीकानेर में आरम्भ होगा। यह चार महीने का प्रशिक्षण कार्यक्रम, आगे आने वाले अन्य रोजगार सृजन (SKILL DEVELOPMENT) कार्यक्रमों का भाग है। प्रशिक्षण उपरान्त केन्द्र एवं क्लब द्वारा प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
इस हेतु आवेदन फॉर्म रोटरी क्लब ,सादुल गंज से दिनांक 2 अगस्त से 4 अगस्त 2023 तक सुबह 8:30 से 10:00 तक प्राप्त किए जा सकेंगे। 5 अगस्त प्रातः 10.30 तक, पूर्ण रूप से भरे आवेदन जमा होंगे एवम् 6 अगस्त 2023 रविवार को सुबह 10 से आवेदकों को साक्षात्कार के लिए रोटरी क्लब उपस्थित होना होगा। चयनित युवक-युवतियों को उनके चयन की सूचना मोबाइल द्वारा दे दी जाएगी, तत्पश्चात दिनांक 9 अगस्त से प्रशिक्षण प्रोग्राम की विधिवत शुरुआत कर दी जाएगी।
Add Comment