बीकानेर । जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा बीकानेर जिला उद्योग संघ उपाध्यक्ष नरेश मित्तल का क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी उत्तर पश्चिम रेल्वे) में मनोनयन किया गया है | नरेश मित्तल बीकानेर के रेल यात्रियों की समस्याओं व रेल सेवाओं में विस्तार हेतु सतत प्रयासरत रहे हैं | नरेश मित्तल ने बताया कि समिति की पहली बैठक 17 जनवरी को जयपुर में आयोजित होगी और इस दौरान बीकानेर मंडल से जुड़े विभिन्न मुद्दों को प्राथमिकता से रखकर बीकानेर की रेल सेवाओं के हित में रेल यात्रियों की समस्याओं से अवगत करवाया जाएगा ताकि बीकानेर की रेल सेवाओं में वृद्धि के प्रयास किये जा सके | नरेश मित्तल का क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में चयन होने से उद्योग एवं व्यापार जगत में ख़ुशी का माहौल है |
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में नरेश मित्तल का हुआ मनोनयन

Add Comment