बीकानेर। खतूरिया कॉलोनी (उत्तर) विकास समिति, ई-सेक्टर, टंकी वाले आदर्श पार्क के निवासियों के अथक परिश्रम द्वारा आदर्श पार्क का नवनिर्माण हुआ है। समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप पुरी, मुख्य संरक्षक डॉ. अजय कपूर एवं सचिव इंजी. सुधीर गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि इस आदर्श पार्क के लिये पूर्व विधान सभा क्षेत्र, बीकानेर की विध गायिका सिद्धी कुमारी जी ने अपने विधायक कोटे से दस लाख रूपये का अनुदान देकर कॉलोनी के वासियों का हौंसला बढ़ाकर उत्साहित किया है। उनके अथक प्रयास के कारण आज आदर्श पार्क का हरा भरा रूप सामने आया हैं। बीकानेर में यह पहला आदर्श पार्क है जिसमें समिति के स्वयं के प्रयासों द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरा भी लगाया गया है।
आदर्श पार्क का लोकार्पण बीकानेर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश जी, मंत्री श्री भंवरसिंह जी भाटी एवं जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद जी कलाल, मेयर श्रीमती सुशीला कंवर, पुलिस उप अधीक्षक श्री दीपक शर्मा के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम का मंच संचालन रोहित बोड़ा करेंगे। आदर्श पार्क का उद्घाटन 06 अगस्त, 2023 रविवार को शाम 6 बजे होगा।
Add Comment