बीकानेर।खाजूवाला में नाबालिग के साथ रेप और फिर हत्या करने का मुख्य आरोपी दिनेश विश्नोई को आज पुलिस ने सीकर से गिरफ्तार किया।आरोपी दिनेश बिश्नोई पर महानिरीक्षक बीकानेर रेंज, बीकानेर के द्वारा 40,000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी में सीकर और झुंझुनूं पुलिस का भी अहम योगदान रहा।
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सुनिल कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ, चुरू, श्रीमान दीपक शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व अंजुम कायल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में श्रीमान वृताधिकारी वृत खाजूवाला श्री विनोद आरपीएस व श्री चंदन प्रकाश गुप्ता प्रशिक्षु आरपीएस थानाधिकारी पुलिस थाना खाजुवाला की टीम का गठन किया गया। उक्त टीम कार्यवाही करते हुये मुख्य मुल्जिम दिनेश बिश्नोई को दस्तयाब कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमान से गहनता से अनुसंधान जारी हैं।
उन्होंने बताया कि दिनेश बिश्नोई घटना के बाद बीकानेर आ गया था यहां से नोखा व जोधपुर की ओर चला गया फिर झुझुनू आ गया और मुल्जिम ने अपना मोबाईल बंद कर दिया था व अंजान लोगों से मोबाईल मांगकर अपने से जुड़े लोगो से
मदद के लिये फोन करता रहा व छुपता रहा व ट्रक गाडियों पर खलासी के रूप में कार्य करने की योजना बना रहा था।
Add Comment