NATIONAL NEWS

खादी को लोकल से ग्लोबल बनाने की प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग का देश स्तरीय मार्जिन वितरण कार्यक्रम केंद्रीय कानून व न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की उपस्थिति में बीकानेर से प्रारंभ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

खादी को लोकल से ग्लोबल बनाने की प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग का देश स्तरीय मार्जिन वितरण कार्यक्रम केंद्रीय कानून व न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की उपस्थिति में बीकानेर से प्रारंभ

निर्वाचन आयोग प्रेस वार्ता से पूर्व बीकानेर में हुआ खादी ग्रामोद्योग स्तरीय मार्जिन वितरण कार्यक्रम


बीकानेर। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से खादी कारीगर सम्मेलन व संस्थाओं के साथ संवाद और ग्रामोद्योग विकास योजना में टूल किट और मार्जिन मनी वितरण का देश स्तरीय समारोह आज बीकानेर में प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून व न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पूरे देश की 200 करोड़ की मार्जिन मनी वितरित करने का यह कार्यक्रम बीकानेर से प्रारंभ होना स्वयं में उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इसमें राजस्थान को 10 करोड रुपए प्राप्त हुए हैं।उन्होंने खादी प्रमोशन, प्रोत्साहन व टेक्नोलॉजी के साथ खादी को अडॉप्ट करने की प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर बात करते हुए कहा कि गत 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने मंत्रिमंडल एवं मंत्री परिषद से भी अपील की थी कि वे खादी खरीदे तथा फोटो अपलोड करें साथ ही साथ पेटीएम से पेमेंट करें ताकि खादी भंडार टेक्नोलॉजी से युक्त है यह जानकारी आम जन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर ही देश के एक खादी भंडार से एक करोड़ से ज्यादा की बिक्री होने की जानकारी मिली है।उन्होंने कहा कि जो लोग खादी नहीं पहन सकते उन्हें भी कम से कम एक रूमाल तो खादी का रखना ही चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित खादी और ग्राम उद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अभी हाल ही में जी-20 देश के कार्यक्रम में भारत मंडपम से लेकर राजघाट तक सभी राष्ट्राअध्यक्षों के गले में खादी पहनना खादी को लोकल से ग्लोबल बनाने की एक नई पहल प्रधानमंत्री ने प्रारंभ की है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय नए भारत की नई खादी का होगा।उन्होंने बताया कि यहां से आज इस रोजगार सीजन का अभियान प्रारंभ हो रहा है जिसमें 600 करोड रुपए तथा 200 करोड रुपए मार्जिन मनी के साथ देश भर में 57 हजार लोगों को रोजगार देने की योजना के साथ यह कार्यक्रम आरंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत की नई खादी भव्य, दिव्य तथा टेक्नोलॉजी का मिश्रण होगी उन्होंने बताया कि दिल्ली के आईआईटी कैंपस में खादी का आउटलेट प्रारंभ करने के माध्यम से प्रधानमंत्री देश के युवा को खादी की इस कड़ी से जोड़ना चाहते हैं ताकि खादी नेशन के ट्रांसफॉर्मेशन में एक नया अध्याय जोड़े।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!