DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

खालिस्तान ने जारी किया धमकी भरा पोस्टर, भारतीय राजनयिकों पर निशाना, आतंकी हरदीप निज्जर को बताया ‘शहीद’

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

खालिस्तान ने जारी किया धमकी भरा पोस्टर, भारतीय राजनयिकों पर निशाना, आतंकी हरदीप निज्जर को बताया ‘शहीद’

Khalistan warning to India : खालिस्तान ने एक धमकी भरा पोस्टर जारी किया है। यह पोस्टर 8 जुलाई को ‘खालिस्तान फ्रीडम रैली’ के बारे में बताता है। इस पर भारतीय राजनयिकों की भी तस्वीर है। पोस्टर में पिछले महीने मारे गए आतंकवादी हरदीप निज्जर को ‘शहीद’ बताया गया है।

हाइलाइट्स

  • खालिस्तान ने जारी किया भारत के खिलाफ धमकी भरा पोस्टर
  • पोस्टर पर लगाई कनाडा में भारतीय राजनयिकों की भी फोटो
  • पिछले महीने मारे गए आतंकी हरदीप निज्जर को बताया ‘शहीद’

ओटावा : खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा में भारतीय राजनयिकों को धमकी दी है। इसका एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। पोस्टर में खालिस्तान समर्थक और आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर को ‘शहीद’ बताया जा रहा है और भारतीय राजनयिकों को ‘हत्यारा’ करार दिया गया है। खालिस्तान कमांडो फोर्स के मुखिया हरदीप सिंह निज्जर की पिछले महीने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह भारत के खिलाफ गतिविधियों और हिंसा में शामिल था। भारत सरकार ने निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा था।

इस पोस्टर को ट्विटर पर शेयर करते हुए वरिष्ठ पत्रकार टेरी माइलवस्की ने लिखा, ‘यह बेहद खतरनाक है।’ उन्होंने लिखा, ‘खालिस्तानी भारतीय राजनयिकों को निशाना बनाकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, जिन्हें वह ‘शहीद’ हरदीप निज्जर का ‘हत्यारा’ बता रहे हैं जिसे 18 जून को गोली मार दी गई थी। इसमें भारत की किसी तरह की भूमिका का कोई सबूत नहीं है। घोर गैरजिम्मेदाराना।’

खालिस्तान का धमकी भरा पोस्टर

खालिस्तानी पोस्टर में 8 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे एक रैली की बात कही जा रही है। इसे ‘खालिस्तान फ्रीडम रैली’ कहा जा रहा है जो, पोस्टर के मुताबिक, ग्रेट पंजाब बिजनेस सेंटर से शुरू होकर भारतीय दूतावास तक जाएगी। इसमें भारतीय राजनयिकों की फोटो भी लगी है और उनके आगे ‘हत्यारा’ लिखा हुआ है। पोस्टर में सबसे नीचे दो मोबाइल नंबर भी लिखे हुए हैं। कुछ महीनों पहले कई देशों में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय संस्थानों और हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया था। दुनियाभर से ऐसी कई घटनाएं सामने आई थीं।

ISI का खास था निज्जर

पिछले महीने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम में खालिस्तान समर्थकों का सामना करना पड़ा था। पिछले महीने मारा गया आतंकी हरदीप निज्जर पंजाब के जालंधर का रहने वाला था। कनाडा में वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देता था। उसने कई हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने की साजिश रची थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!