NATIONAL NEWS

खेत में मिला व्हाइट कलर का बॉक्स, गुब्बारा और वायर:बॉक्स में लिखा है 2231, पुलिस जब्त कर जुटी जांच में

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

खेत में मिला व्हाइट कलर का बॉक्स, गुब्बारा और वायर:बॉक्स में लिखा है 2231, पुलिस जब्त कर जुटी जांच में

खेत में बॉक्स व फटा गुब्बारा मिलने के बाद फैली सनसनी। पुलिस जुटी जांच में।

बाड़मेर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर रोहिली गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के लोगों ने खेत में पड़ा व्हाइट कलर का बॉक्स व गुब्बारे व वायर देखा। ग्रामीणों ने संदिग्ध बॉक्स में न जाकर सरपंच व पुलिस को सूचना दी। भाडखा पुलिस माौके पर पहुंची और बॉक्स व फटे गुब्बारे को कब्जे में ले लिया है। थर्माकोल बॉक्स के ऊपर 2231 लिखा हुआ है। पुलिस बॉक्स को लेकर जानकारी जुटाने में जुटी है।

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण के मुताबिक रोहिली गांव में देर शाम को अचानक आसमान से खेत में कुछ वस्तु गिर रही है। गिरते देखकर एक बार तो डर गया। कुछ देर रुकने के पास थोड़ा पास में जाकर देखा तो एक गुब्बारा फटा हुआ था। उसके पास एक थर्माकोल का बॉक्स व कुछ पतले वायर गिरे हुए थे। इसकी सूचना रोहिली सरपंच प्रतिनिधि वकील अलसाराम को दी। सूचना पर भाडखा चौकी प्रभारी किशन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से जानकारी लेकर बॉक्स को खोला। बॉक्स में एक बैटरी व एक इलेक्ट्रिक प्लेट और पतले वायर थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मौसम विभाग का कोई यंत्र हो सकता है लेकिन अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

पुलिस के अनुसार बॉक्स को कब्जे में लेकर थाने में रखवाया गया है। टीम द्वारा बॉक्स में क्या इसका पता लगाया जाएगा। अभी इस बारे में कुछ बता नहीं सकते है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!