ख्वाजा साहब की शान में 9वां महफिल-ए-कव्वाली कार्यक्रम:कव्वालों ने ऐसा समां बांधा, हर कोई झूमने को हुआ मजबूर
जालोर में मंगलवार रात हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी संजरी गरीब नवाज की शान में कव्वाली कार्यक्रम हुआ। खान काह-ए-हुसैनी जालोर शरीफ में यह 9वां आयोजन हुआ। महफिल-ए-कव्वाली कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
उर्स का आयोजन आस्ताना ए औलिया हजरत बाबा रियाज साहब की मौजूदगी में किया गया। देश दुनिया के जाने माने सूफी गायक फनकार हमसर हयात अत्तर हयात सूफी ब्रदर्स ने महफिल ए कव्वाली का आयोजन किया।
जश्न में सूफी कव्वालों ने ऐसा समां बांधा कि हर कोई झूमने को मजबूर हो गया। कव्वालों ने मुखड़ा मेरे ख्वाजा का…, ख्वाजा मेरा रहमत वाला हैं…, जश्ने ख्वाजा मनाने आए हैं… तेरी रहमतों का दरिया सरेआम चल रहा है… कव्वाली पेश कर वाह वाही लूटी गई। आयोजन के मुख्य अतिथियों का इंतजामियां कमेटी द्वारा इस्तकबाल किया गया।
बुधवार को नमाज ए फजर से पहले हजरत रियाज साहब हुसैनी ने दुआ ए खैर कायनात की खुशहाली के लिए की। इसमें रमजान ए बाबा वारिस सरकार, मेंहदीपुर बालाजी के महाराज टंडन जोशी, डॉ अजाराम चौधरी, तैय्यब भाई, गफूर काजी, रामलाल गौड़, राजू भाई चौधरी, आदित्य जैन, हनुज भाई, विजय गौड़, तरुण सिद्धावत व पुखराज सुथार सहित कई लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम जिला मुख्यालय से केशवना रोड पर स्थित सनसिटी कॉलोनी में हुआ।
Add Comment