NATIONAL NEWS

गंगाशहर राजकीय सैटेलाईट अस्पताल में 8 एसी भेंट

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


दिनांक 20 अप्रेल, बीकानेर। गंगाशहर के राजकीय सैटेलाईट अस्पताल में प्रसूति विभाग, नेत्र विभाग के ऑपरेशन थिएटर, टीकाकरण कक्ष एवं दवाओं के स्टोर आदि में वातानुकूलन की व्यवस्था करवाई गई है। सम्पतलाल दूगड़ ने बताया कि गंगाशहर नागरिक परिषद् की प्रेरणा से कुल 8 ए.सी. की व्यवस्था कर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. गूंजन सोनी एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. मुकेश बाल्मिकी को सुपुर्द किये गये। दूगड़ ने बताया कि इसमें श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, गंगाशहर, सूरजमल प्रेमरतन राठी, मुन्नीदेवी मूलचन्द बोथरा परिवार, जसकरण सींगी, देवेन्द्रकुमार हनुमानमल दहिया आदि ने सौजन्य प्रदान किया है। बच्छराज रांका ने बताया कि इस अवसर पर चुन्नीलाल पवनकुमार सोनावत परिवार ने भी सद्भावना संस्थान की प्रेरणा से एक लेबर टेबल भी भेंट की है। डॉ. गूंजन सोनी ने सभी दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ. बाल्मिकी ने बताया कि प्राचार्य डॉ. सोनी प्रत्येक शनिवार गंगाशहर अस्पताल में स्वयं ओ.पी.डी. में अपनी सेवाएँ दे रहें हैं। गंगाशहर नागरिक परिषद् के चेयरमेन जतनलाल दूगड़ ने डॉ. सोनी का स्वागत करते हुए कहा कि गंगाशहर अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार में आप बहुत महत्वपूर्ण कार्य कर रहें हैं। आसपास के क्षेत्र के लिए यह बहुत बड़ा अवदान है। इस अवसर पर महेन्द्र चौपड़ा आदि परिषद् के गणमान्य सदस्यों के साथ ही डॉ. विजय कच्छावा, खुशबू जोशी, नर्सिंग अधीक्षक मोहनलाल मोदी, बच्छराज नाहटा आदि अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।

कैंसर अस्पताल के बच्चा वार्ड में दो नेब्यूलाइजर मशीन भेंट
शनिवार को स्नेहलता व्यास मेमोरियल ट्रस्ट की ओर अध्यक्ष किशन कुमार व्यास द्वारा आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल पीबीएम के बच्चा वार्ड कैंसर मरीजों के उपयोग हेतु दो नेब्यूलाइजर मशीन भेंट की गई, इस दौरान ट्रस्ट की ओर से विनय थानवी एवं भवानी शंकर व्यास ने कैंसर से पीडीत भर्ती बच्चों को हाइड एण्ड सिक बिस्किट का वितरण किया साथ एक कार्टून बिस्किट का वार्ड में रखवाया गया जिससे भर्ती होने वाले मरीजों को वितरित किया जा सकें।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!