गंगाषहर 30 मई। गंगाषहर सेटेलाइट अस्पातल में आज जयपुर से समागत सहायक सांख्यिकी अधिकारी सुरेषकुमार यादव द्वारा चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। अस्पातल अधीक्षक डॉ. मुकेष बाल्मिकी ने बताया कि श्री यादव अस्पताल की व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट थे। उन्होंने अस्पताल के सभी ओ.पी.डी. कक्षों, दवा वितरण केन्द्र, वार्ड, प्रसूति विभाग में लेबर रूम तथा उससे सम्बन्धित कक्षों, शोचालयों आदि के साथ ही प्रयोगषाला, एक्स रे एवं सोनोग्राफी आदि मषीनों एवं उपकरणों की पूरी जानकारी ली। प्रथम सतह में नेत्र विभाग के ऑपरेषन थिएटर, वार्ड आदि के साथ ही नवनिर्मित एवं निर्माणाधीन प्रसूति विभाग के ऑपरेषन थिएटर, वार्ड एवं प्रतीक्षालय आदि का भी अवलोकन किया। बाल्मिकी ने सांख्यिकी अधिकारी को रोगियों की संख्या व अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा संसाधनों एवं सुविधाओं की जानकारी प्रदान करते हुए कहा गंगाषहर नागरिक परिषद् इस अस्पताल को गोद लेकर अस्पताल में आवष्यक निर्माण, रख-रखाव व मषीनें, उपकरण आदि संसाधन की निरन्तर उपलब्ध करवा रही है। लेकिन उस अनुपात में चिकित्सकों व स्टाफ की कमी है। अधीक्षक महोदय ने कहा कि वर्तमान में यह अस्पताल 50 बेडेड सेटेलाइट अस्पताल है, अगर अस्पताल को 100 बेडेड सेटेलाइट अस्पातल में क्रमोन्नत कर तद्नुरूप चिकित्सकों एवं स्टाफ की व्यवस्था कर दी जाये तो यहां चिकित्सा की दृष्टि से बहुत अच्छा काम हो सकता है। प्रसूति विभाग के लिए 24 घंटे आवष्यक चिकित्सक व स्टाफ होना जरूरी है। यादव ने अस्पताल के इन्फ्रास्ट्रक्चर, सुविधाओं व सफाई आदि पर संतोष प्रकट करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग की चौकी अतिषीघ्र स्थापित करने, सी.सी.टी.वी. कैमरों के विस्तार एवं दुरुस्त रखने, पेय जल, लिफ्ट के बकाया कार्य को शीघ्र करवाने, डी.डी.सी. एवं स्टॉर में पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता रखने, वार्ड की चद्दरों को प्रतिदिन कलर कोडिंग के अनुसार बदलने, पार्किंग को दुरुस्त करने आदि हेतु निर्देष प्रदान किये। उन्होंने आर.एम.आर.एस. के मद से चिकित्सालय में रख-रखाव में उपयोग करने के लिए प्रषासनिक स्वीकृति जारी करने हेतु निर्देष प्रदान किये। निरीक्षण के समय डॉ. वी.के.गांधी, परमेष्वर, मनोज पन्नू तथ अन्य सम्बन्धित स्टाफ कर्मचारी के साथ ही गंगाषहर नागरिक परिषद् के बच्छराज रांका आदि सदस्य भी उपस्थित रहे।
गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में समागत सहायक सांख्यिकी अधिकारी सुरेश कुमार यादव द्वारा चिकित्सालय का निरीक्षण…
May 30, 2025
2 Min Read
Topics
- ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE159
- ARTICLE – SOCIAL / POLITICAL / ECONOMICAL / EMPOWERMENT / LITERARY / CONTEMPORARY / BUSINESS / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING85
- ASIAN COUNTRIES94
- BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL371
- DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS5,026
- EDUCATION116
- EUROPEAN COUNTRIES19
- GENERAL NEWS1,230
- MIDDLE EAST COUNTRIES22
- NATIONAL NEWS17,394
- PACIFIC COUNTRIES5
- SPORTS / HEALTH / YOGA / MEDITATION / SPIRITUAL / RELIGIOUS / HOROSCOPE / ASTROLOGY / NUMEROLOGY438
- TRANSFER / POSTING / SUSPENSION / CARRER / ADMINISTRATION / ORDERS / VACANCY / JOB JUNCTION88
- UNITED NATIONS / NATO / EU / SAARC & ALL COUNTRY GROUPS6
- US53
- WEAPON-O-PEDIA52
- WORLD NEWS813
Add Comment