यह युवक उम्र क़रीब 30 वर्ष दिनांक 17.03.2024 को बीकानेर रेलवे स्टेशन प्लेटफ़ार्म नंबर एक पर गंभीर बीमारी अवस्था में मिला था।
। जीआरपी थाना पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर उनकी निगरानी में ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी एम्बुलेंस के साथ सोयेब आदि व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों द्वारा युवक को पी बी एम अस्पताल ट्रोमा सेंटर लेजाया गया ।
इलाज हेतु इसके शरीर की साफ़ सफ़ाई करने पर पता चला कि इसके दोनों कूल्हो के पीछे से आगे लिंग के पास तक गंभीर घाव है ।जो गैगरीन टाईप के चाँदी पड़ी थी ।
इलाज हेतु इसे सी वार्ड में भर्ती किया गया । सेवादार राजकुमार खड़गावत ने बताया कि भर्ती के दूसरे दिन ऑपरेशन थियेटर में गैगरीन टाईप घावों में पड़ी चाँदी गंदी चमड़ी को हटाकर ड्रेसिंग की गई ।।
इलाज चलने के दौरान दिन प्रतिदिन युवक से प्राप्त जानकारी एकत्रित करते रहे । जानकारी मिलने पर इसका नाम बाबूनाथ पुत्र उगमनाथ – निवासी गाँव दावा, नोखा बीकानेर के नाम से जानकारी मिलने पर परिजनों तक पहुँचने की प्रक्रिया में सेवादार राजकुमार खड़गावत ने। नोखा के समाजसेवी घनश्याम जी खड़गावत को युवक की फोटो व अन्य जानकारी भेजी।
परिजनों के मोबाइल नंबर से संपर्क हुवा । परिजनों ने युवक को अस्पताल से उनके गाँव निवास स्थान छोडने का आग्रह किया । अतः परिजनों की सहमति से राजकुमार खड़गवात, त्रिलोक सिंह राजपुत, सोनू (बचिया) बीकानेर पी बी एम अस्पताल से एम्बुलेंस में लेकर नोखा में घनश्याम जी को लेकर युवक बाबुनाथ को उसके सही सलामत उनके निवास पहुँचाया ।।
परिजन कई दिनों से बाबूनाथ को नोखा में ढूँढ रहे थे । परिजनों ने सेवादारों को धन्यवाद दिया ।
Add Comment