गड़ीसर लेक में मिली बॉडी दिल्ली के युवक की:दिल्ली से आए परिजन, मोबाइल लेकर फरार साथी पर मर्डर करने का शक
जैसलमेर। मृतक रूप सिंह दिल्ली का निवासी।
दिल्ली से जैसलमेर काम की तलाश में आए युवक का शव गड़ीसर लेक में मिलने के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। परिजनों का आरोप है है कि उसे जैसलमेर लाने वाला उसका दोस्त फरार है और मृतक का मोबाइल भी शायद उसी के पास है। पुलिस ने शिकायत लेकर मामले की जांच के साथ फरार दोस्त की तलाश शुरू कर दी है।
गड़ीसर लेक में मिली दिल्ली निवासी दिलीप सिंह की बॉडी।
दरअसल, जैसलमेर की गड़ीसर लेक में रविवार दोपहर बाद एक शव तैरता हुआ दिखने से सनसनी फैल गई। पर्यटकों को नाव में घुमा रहे नाविक को तालाब में तैरता हुआ शव दिखा। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाव चालकों की मदद से शव को बाहर निकालकर जवाहर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
मर्डर की जताई आशंका
पुलिस द्वारा पड़ताल करने पर मृतक की पहचान रूप सिंह (38) पुत्र दिलीप सिंह सिख, निवासी दिल्ली के तौर पर हुई। पुलिस ने परिजनों को जानकारी देकर जैसलमेर बुलाया। जैसलमेर आए मृतक के साले सुखपाल सिंह ने बताया कि हफ्ते भर पहले ही रूप सिंह अपने दोस्त अशरफ अली के साथ दिल्ली से काम के सिलसिले में जैसलमेर आया था। यहां वो बिल्डिंग में सरिया लगाने का काम करता था। शनिवार को अशरफ अली का फोन आया कि उसका मृतक रूप सिंह के साथ झगड़ा हो गया है और वो दिल्ली रवाना हो गया है।
मृतक का फरार दोस्त अशरफ अली।
मगर रूप सिंह के घर दिल्ली नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हुए और जैसलमेर आए। यहां उनको रूप सिंह की बॉडी मिली। घर वालों ने मृतक के दोस्त अशरफ अली को फोन किए मगर वो मृतक के मोबाइल के साथ फरार है। जिसको लेकर मृतक के साले सुखपाल ने अशरफ अली पर रूप सिंह की हत्या की आशंका जताकर कोतवाली थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाया और शिकायत के आधार पर अशरफ अली की तलाश शुरू कर दी है।
Add Comment