NATIONAL NEWS

गणतंत्र दिवस पर क्रिकेट मैच का आयोजन:पत्रकार टीम ने प्रशासन टीम को 8 विकेट से हराया, एडीएम ने खेली 44 रन की पारी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गणतंत्र दिवस पर क्रिकेट मैच का आयोजन:पत्रकार टीम ने प्रशासन टीम को 8 विकेट से हराया, एडीएम ने खेली 44 रन की पारी

प्रशासन और पत्रकारों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन जिला क्लब में किया गया। - Dainik Bhaskar

प्रशासन और पत्रकारों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन जिला क्लब में किया गया।

गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के बाद प्रशासन और पत्रकारों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन जिला क्लब में किया गया। रोमांचक मुकाबले में पत्रकारों की टीम ने प्रशासन को 8 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पत्रकार टीम ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। प्रशासन की ओर से ओपनर के तौर पर आए एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला ने सर्वाधिक 44 रन बनाए और जिला कलेक्टर काना राम 18 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट के तौर पर मैदान से बाहर आए। पत्रकार टीम की शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की वजह से पत्रकार टीम 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 8 विकेट से विजयी रही।

प्रशासन की ओर से शुरुआत में ओपनर के तौर पर उपकप्तान एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला और जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावारी उतरे। 8 रन पर ही संजीव पटावारी को पत्रकार हरि ने पैवेलियन भेज दिया। उसके बाद प्रशासन टीम के कप्तान डीएम काना राम स्वयं मैदान में उतरे। काना राम शानदार 18 रन बनाकर रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर आ गए। डीएम और एडीएम की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे पहुंचाया। एडीएम डॉ. सापेला लास्ट गेंद तक बल्लेबाजी करते रहे। उन्होंने 44 रन की शानदार बल्लेबाजी की। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा पांच रन बनाकर नॉट आउट रहे।

पत्रकार टीम की ओर से ओपनर के तौर पर पत्रकार अदरीश खान और दिव्यांश ने धीमी शुरुआत की। शुरुआत में ही पत्रकार दिव्यांश 13 रन बनाकर जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावारी के हाथों क्लीन बोल्ड हो गए। उसके बाद पत्रकार अदरीश और विक्की की जोड़ी ने स्कोर बोर्ड को आगे पहुंचाया। पत्रकार अदरीश 19 रन बनाकर डीएसओ विनोद कुमार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। वहीं पत्रकार विक्की 23 रन बनाकर डीएसओ विनोद कुमार की गेंद पर आउट हुए। डीएसओ विनोद कुमार ने शानदार बॉलिंग करते हुए दो विकेट चटकाए। पत्रकार हरी और मनोज पुरोहित नॉट आउट रहे।

प्रशासन की ओर से कप्तान जिला कलेक्टर काना राम, उप कप्तान एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, विकेटकीपर एसीएमएचओ डॉ. रवि खीचड़, जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी, एसीईओ सुनील छाबड़ा, डीओआईटी योगेन्द्र कुमार, डीपीएम वैभव अरोड़ा, डीएसओ विनोद कुमार, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, पीएमओ डॉ. मुकेश, एपीआरओ राजपाल लंबोरिया टीम में शामिल रहे।

पत्रकार टीम की ओर से पत्रकार अदरीश खान, कुलदीप शर्मा, बलजीत, मनोज गोयल, मनोज पुरोहित, विक्की पुरोहित, विजय कुमार, कपिल शर्मा, दिव्यांश, हरि चारण टीम में शामिल रहे। इसके अतिरिक्त राजू रामगढ़िया, गोपाल झा, गुरुदेव सैनी, राकेश सहारण, प्रदीप पाल, पुरुषोत्तम झा, जसविंदर सिंह, विक्रम हाड़ा ने हिस्सा लिया।

मैच के दौरान विक्रम सिंह ओलक, बलविंदर सिंह खोसा ने अंपायरिंग की और कन्हैयालाल ने स्कोरर की भूमिका निभाई। मैच में गुरदेव सिंह, कपिल शर्मा, बलजीत, सूर्य प्रकाश जोशी ने शानदार कमेंट्री की। कार्यक्रम के अंत में विजेता टीम को और उपविजेता टीम को जिला कलेक्टर और एडीएम ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!