NATIONAL NEWS

गणतंत्र दिवस पर रेलवे ग्राउंड में बाइक और वैपन शो:रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने दी प्रस्तुतियां, डॉग शो भी हुआ; एकता के प्रतीक बैलून भी छोड़े गए

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गणतंत्र दिवस पर रेलवे ग्राउंड में बाइक और वैपन शो:रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने दी प्रस्तुतियां, डॉग शो भी हुआ; एकता के प्रतीक बैलून भी छोड़े गए

75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जयपुर में सभी सरकारी ऑफिसों में ध्वजारोहण किया गया। जयपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों और कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान विभाग में बेहतरीन काम करने वाले कर्मियों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की ओर से आकर्षक बाइक शो, साइलेंट ड्रिलिंग, वेपन शो और डॉग शो की प्रस्तुतियां दी गई।

जयपुर स्थित उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के गणपति नगर रेलवे कॉलोनी, क्रिकेट ग्राउंड में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में NWR के महाप्रबंधक अमिताभ ने ध्वजारोहण किया।

NWR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- समारोह में राष्ट्रगान के बाद महाप्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल, टिकट चेकिंग स्टाफ, परिचालन विभाग और कैरिज स्टाफ की परेड का निरीक्षण किया तथा रेलकर्मियों के नाम संदेश पढ़ा। संदेश में अमिताभ ने उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अर्जित उपलब्धियों तथा कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। समारोह में एकता के प्रतीक बैलून भी छोड़े गए। इसके साथ ही मुख्यालय के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी और महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तर पश्चिम रेलवे(NWR) के महाप्रबंधक अमिताभ ने गणपति नगर रेलवे कॉलोनी, क्रिकेट ग्राउंड में ध्वजारोहण किया।

उत्तर पश्चिम रेलवे(NWR) के महाप्रबंधक अमिताभ ने गणपति नगर रेलवे कॉलोनी, क्रिकेट ग्राउंड में ध्वजारोहण किया।

जयपुर डीआरएम ने किया ध्वजारोहण
75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआरएम विकास पुरवार ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद डीआरएम ने रेलवे सुरक्षा बल तथा स्काउट और गाइड के परेड का निरीक्षण किया तथा रेलकर्मियों के नाम संदेश पढ़ा। डीआरएम ने रेलकर्मियों का अभिनंदन करते हुए मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में स्काउट व गाइड के बच्चों की ओर से देशभक्ति गानों पर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीणा और महिला कल्याण संगठन की सदस्य तथा मंडल के अन्य अधिकारी,उनके परिवारजन, ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी तथा रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआरएम विकास पुरवार ने रेलकर्मियों के नाम संदेश पढ़ा

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआरएम विकास पुरवार ने रेलकर्मियों के नाम संदेश पढ़ा

पुराना पावर हाउस मे मनाया गणतंत्र दिवस
पुराना पावर हाउस स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। समारोह में जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक आर. एन. कुमावत ने ध्वज फहराया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जयपुर डिस्कॉम के 55 अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l

पुराना पावर हाऊस परिसर में आयोजित समारोह में जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक आर. एन. कुमावत ने 55 अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l

पुराना पावर हाऊस परिसर में आयोजित समारोह में जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक आर. एन. कुमावत ने 55 अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l

गणतंत्र दिवस समारोह में निदेशक तकनीकी के.पी.वर्मा, निदेशक वित्त एस. एम. माथुर, सचिव प्रशासन भगवत सिंह, मुख्य कार्मिक अधिकारी एन. एस. नाथावत, मुख्य अभियन्ता जयपुर जोन आर. के. मीना सहित बड़ी संख्या में डिस्कॉम के अभियन्ता और कर्मचारी उपस्थित रहे।

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल में मनाया गणतंत्र दिवस
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शिखर अग्रवाल ने झंडारोहण कर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर बेहतरीन कार्य करने वाले विभिन्न श्रेणी के 17 अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से 75वां गणतंत्र दिवस पर मंडल अध्यक्ष शिखर अग्रवाल ने झंडारोहण कर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी।

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से 75वां गणतंत्र दिवस पर मंडल अध्यक्ष शिखर अग्रवाल ने झंडारोहण कर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी।

इस दौरान मंडल के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने में अहम भूमिका अदा कर प्राथमिकता से कार्य करने की शपथ दिलवाई गई। वही सामान्य जीवन के साथ आवश्यकतानुसार वोकल फॉर लोकल उत्पादों का उपयोग करने का भी संकल्प लिया गया। इस दौरान बेहतरीन काम करने वाले 17 अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!