बीकानेर।गांधी जयन्ती 02 अक्टूबर 2021 से प्रारम्भ प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021में शिक्षा विभाग की सहभागिता तथा कार्यों के तत्काल निस्तारण हेतु माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने निर्देश जारी किए है।
निदेशक सौरभ स्वामी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अभियान के दौरान प्रशासन गांवों के तहत ग्राम पंचायत स्तर के शिविर के दिवस संबंधित पीईईओ अथवा प्रभारी इस शिविर में उपस्थित रहेगा।
प्रत्येक शिविर में शिक्षा विभाग का काउन्टर लगाया जाये काउन्टर पर शिक्षा विभाग की प्रोत्साहन योजनाओं के दस्तावेज साथ रखेंगे। काउन्टर के पीछे शिक्षा विभाग का बैनर स्थापित रहेगा। यदि किसी पंचायत में पीईईओ का पद रिक्त है वहां प्रभारी पीईईओ अथवा शालाप्रभारी अपनी उपस्थिति देंगे। विद्यालय भूमि, भवन के पट्टे एवं जमाबंदी यदि पीईईओ परिक्षेत्र की किसी भी विद्यालय की भूमी-भवन की जमाबंदी दाखिल एवं पट्टा नहीं है तो प्रशासन गांवों के संघ अभियान में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ऐसे सभी पंचायतों के विद्यालयों से प्रस्ताव तैयार कर अभियान में पीईईओ के आवेदन के आधार पर उक्त प्रक्रिया पूरी कराएंगे एवं पंचायत से पट्टा प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। यदि विद्यालय की भूमि या खेल मैदान पर किसी प्रकार का अतिक्रमण है तो इस हेतु पंचायत या राजस्व प्रशासन की सहायता से अतिक्रमण दूर करवाने हेतु कार्यवाही करवाई जायेगी।
इसके साथ ही भौतिक संसाधनों की पूर्ति हेतु प्रस्ताव पंचायत परिक्षेत्र के किसी भी राजकीय विद्यालय में कक्षा कक्ष / खेल मैदान / प्रयोगशाला एवं अन्य अत्यन्त आवश्यक भौतिक संसाधनों की कमी है तो प्रस्ताव तैयार कर पंचायत / भामाशाह के माध्यम से अधिकाधिक पूर्ति करने के प्रयास किए जाएंगे। विभागीय प्रोत्साहन योजनाओं तथा राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना का प्रचार-प्रसार करना राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) तथा विभाग की विभिन्न छात्रवृति एवं व्यक्तिगत लाभकारी प्रोत्साहन योजनाओं यथा निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, मिड-डे-मील – कक्षा साइकिल / स्कूटी वितरण बालिकाओं के लिए) आदि के विवरण संबंधी पोस्टर / फलेक्स आदि तैयार कर शिक्षा विभागीय काउन्टर के पृष्ठ भाग में लगाए जायेंगे जिससे आमजन को इनके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
शिक्षा विभागीय कार्यों से जन मानस को अवगत करवाने हेतु पंचायत परिक्षेत्र में शिक्षा विभाग द्वारा किये गये नवीन कार्य यथा नवीन विद्यालय खोलना, विद्यालय क्रमोन्नति, अतिरिक्त विषय / संकाय खोलना, महात्मा गांधी, कस्तुरबा गांधी होस्टल आदि की स्थापना, नवीन भवन या कक्ष का निर्माण आदि कार्य के संबंध में भी पंचायत के निवासियों को जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी जिससे की वे अपने बच्चों को इसका लाभ दिला सके।इसके अतिरिक्त स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर तात्कालिक आने वाले शिक्षा विभाग के कार्यों
का तत्काल निस्तारण हेतु प्रयास किए जाएंगे। प्रतिदिन शिक्षा विभागीय कार्यों की प्रगति प्रभारी विभाग द्वारा राजस्व विभाग को दी जाएगी ताकि उसे ई पोर्टल पर अपडेट किया जा सके।
इसमें कार्यों के निष्पादन हेतु मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तथा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को क्रमशः
जिला स्तरीय नोडल अधिकारी,ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी और ग्राम पंचायत स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Add Comment